श्रीदेवी का नेशनल अवार्ड लेने दोनों बेटियों संग बोनी कपूर दिल्ली पहुंचे, देखें तस्वीरें

श्रीदेवी के अलावा दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहब फाल्के अवार्ड, ‘न्यूटन’ को बेस्ट फ़िल्म और ‘बाहुबली –द कन्क्लूजन’ को पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म..

By Hirendra JEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 09:09 AM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:15 AM (IST)
श्रीदेवी का नेशनल अवार्ड लेने दोनों बेटियों संग बोनी कपूर दिल्ली पहुंचे, देखें तस्वीरें
श्रीदेवी का नेशनल अवार्ड लेने दोनों बेटियों संग बोनी कपूर दिल्ली पहुंचे, देखें तस्वीरें

मुंबई। गुरुवार को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को पिछले साल उनकी फ़िल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड को ग्रहण करने के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर संग दिल्ली पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि 3 मई गुरुवार को 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन होना है, जिसमें फ़िल्म समारोह निदेशालय द्वारा भारतीय सिनेमा में 2017 की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों और कलाकारों को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रस्तुत किये जायेंगे। हाल ही में सभी विजेताओं की घोषणा की गयी थी और आप जानते ही हैं कि श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है। इसी अवार्ड को ग्रहण करने बोनी कपूर अपनी बेटियों संग दिल्ली पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बचपन की इन तस्वीरों संग जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

यह तस्वीरें मंगलवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से आई हैं। जिनमें आप श्रीदेवी के परिवार को देख सकते हैं। बता दें कि श्रीदेवी की 300 वीं रिलीज़ फ़िल्म ‘मॉम’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है।

‘मॉम’ कहानी है एक ऐसी मां की जो अपनी बेटी के साथ हुए एक हादसे के बाद गुनहगारों से बदला लेती है। बहरहाल, इस मौके पर श्रीदेवी की बेटियां यक़ीनन अपनी मॉम को मिस कर रही होंगी।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद अपनी नयी दुल्हनिया संग कुछ यूं वक़्त गुज़ार रहे हैं मिलिंद सोमन, देखें तस्वीरें

बता दें कि इसी साल श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फ़िल्म भी रिलीज़ हो रही है। श्रीदेवी के अलावा दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहब फाल्के अवार्ड, ‘न्यूटन’ को बेस्ट फ़िल्म और एस एस राजमौली की फ़िल्म ‘बाहुबली –द कन्क्लूजन’ को पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म समेत सभी विजेताओं को इस मौके पर नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी