Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद अपनी नयी दुल्हनिया संग कुछ यूं वक़्त गुज़ार रहे हैं मिलिंद सोमन, देखें तस्वीरें

    अंकिता से मिलिंद की यह दूसरी शादी है! दोनों के उम्र को लेकर भी बहुत कुछ लिखा गया है..

    By Hirendra JEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:46 AM (IST)
    शादी के बाद अपनी नयी दुल्हनिया संग कुछ यूं वक़्त गुज़ार रहे हैं मिलिंद सोमन, देखें तस्वीरें

    मुंबई। मेराथन दौड़ में अपने नए रिकॉर्ड बनाने के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले मिलिंद सोमन अब अपनी शादी के कारण चर्चा में हैं। 22 अप्रैल को शादी के बाद मिलिंद सोनम और उनकी पत्नी अंकिता इन दिनों एक दूसरे के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एयरहोस्टेस रह चुकी अंकिता कोंवर से मिलिंद ने हाल ही में अलीबाग के रिसोर्ट में शादी की थी। दोनों कई साल से रिलेशनशिप में थे! बहरहाल, आप देख सकते हैं यह एक तस्वीर जो मिलिंद ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों पानी के नीचे सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं!

    यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बचपन की इन तस्वीरों संग जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

     

     

     

    First time underwater with @earthy_5 😊😊 #Fitterin2018 #Fitwomen4fitfamilies pic: @dahiya_vinay

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

    बता दें कि मिलिंद अपने फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। शादी के बाद भी अपनी वाइफ संग उन्होंने रनिंग करना जारी रखा है।

     

     

     

    First 10k run with my wife @earthy_5 😊😊 #sautakashaadishuda #Fitterin2018 #BetterHabits4BetterLife

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

    आप देख सकते हैं मिलिंद और उनकी वाइफ अंकिता शादी के बाद बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: बर्थडे पर गूगल ने डूडल बना कर किया भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के को याद

     

     

     

    Nurture the gifts you have received 😊 planting a tree with @earthy_5 for every guest, 11 done! #everydayisEARTHday #celebratenewbeginings #everyday #BetterHabits4BetterLife at @bohemyanblue #love #life #earth #friends #family

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

    बता दें कि साल 2006 में मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस Mylène Jampanoï से शादी की थी और साल 2009 में उनका तलाक हो गया था। अंकिता से मिलिंद की यह दूसरी शादी है! दोनों के उम्र को लेकर भी बहुत कुछ लिखा गया है क्योंकि अंकिता मिलिंद से 25 साल छोटी हैं।