Sunny Deol ने मुक्का मारकर तोड़ दिया था कार का शीशा, भाई बॉबी देओल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ढाई किलो का हाथ जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है सनी देओल का ये फेमस डायलॉग तो हर किसी ने सुना होगा। अपनी असल लाइफ में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर उनके भाई और अभिनेता बॉबी देओल चौंक गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में किया है।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Publish:Mon, 06 May 2024 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2024 01:39 PM (IST)
Sunny Deol ने मुक्का मारकर तोड़ दिया था कार का शीशा, भाई बॉबी देओल ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सनी देओल और बॉबी देओल (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और उनके भाई अभिनेता बॉबी देओल हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुए थे। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर कीं। साथ ही बॉबी देओल ने अपने भाई के लिए प्यार जाहिर करते हुए उन्हें रियल में 'सुपरमैन' बताया।

बॉबी ने की सनी भैया की तारीफ

सनी देओल बीते साल फिल्म 'गदर 2' में दिखाई दिए थे। वहीं, बॉबी देओल 'एनिमल' में नजर आए, दोनों की ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। अब बॉबी ने सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि अगर मेरी लाइफ में सुपरमैन जैसा कोई मजबूत इंसान है, तो वह सनी भैया हैं, क्योंकि मैंने उनके मुकाबले ताकत वाला कोई नहीं देखा है।

यह भी पढ़ें: 'इसे कौन देखेगा...', Gadar 2 की रिलीज से पहले लोग बोलते थे कई बातें, कपिल के शो में Sunny Deol का छलका दर्द

उनकी पीठ की कई सर्जरी हुई हैं, लेकिन जब कोई ऐसा शॉट आता है, जिसके लिए उन्हें किसी को उठाना पड़ता है, तो वह उन्हें उठा लेते हैं। वह उन्हें सहजता से ऐसे उठाते हैं, जैसे सामने वाले में वजन ही न हो।

मुक्का मार कर तोड़ दिया शीशा

इसके आगे बॉबी ने बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं घर के बाहर टहलने के लिए नीचे गया था, तो मैंने देखा कि भैया की कार का शीशा टूटा हुआ था। मैंने अपने स्टाफ से पूछा कि यह कैसे हुआ, क्या उस पर नारियल गिर गया। उन्होंने कहा, 'नहीं, सनी साहब गुस्से में थे और उन्होंने उस पर मुक्का मारा, जिससे वह टूट गया।

इससे पहले अभिनेता इसी कपिल के इसी शो में, फिल्मों में अपनी वापसी और अपनी फैमिली से जुड़ी कई दूसरी चीजों के बारे में भी बात कर चुके हैं।

सनी देओल और बॉबी देओल का वर्क फ्रंट

अभिनेता सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द 'लाहौर 1947' में दिखाई दे सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी नजर आ सकती हैं। वहीं, बॉबी देओल सूर्या की कंगुवा में दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में Sunny Deol ने बहू को दिया सफलता का क्रेडिट, बोल दी इतनी बड़ी बात

chat bot
आपका साथी