Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसे कौन देखेगा...', Gadar 2 की रिलीज से पहले लोग बोलते थे कई बातें, कपिल के शो में Sunny Deol का छलका दर्द

    लंबे समय के बाद अभिनेता सनी देओल ने बीते साल गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर वासपी की। इस मूवी ने उनको निराश नहीं किया और उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई। हालांकि अब अभिनेता ने इस फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि इसकी सफलता से पहले उन्हें क्या-क्या सुनने को मिला था।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 05 May 2024 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल मूवी गदर 2 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के साथ ही अभिनेता ने लंबे समय के बाद इंडस्ट्री में वापसी की और एक बार फिर वह दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में सफल हुए। 'गदर' 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। इस शो में उन्होंने अपने कमबैक के बारे में बात की साथ ही बताया कि उन्हें 'गदर 2' की सफलता पर भी संदेह था।

    यह भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में Sunny Deol ने बहू को दिया सफलता का क्रेडिट, बोल दी इतनी बड़ी बात

    गदर 2 के लिए लोगों ने कही थी ये बातें

    इस शो में कपिल के साथ बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि इंडस्ट्री से हमें ऐसी फिल्में नहीं मिल पाती थीं, जो पर्याप्त पूंजी पैदा कर सकें। मुझे याद है जब मैं गदर 2 कर रहा था, तो लोगों ने कहा कि यह पुराना सिनेमा है। यहां तक कि निर्देशक भी पुराने हो चुके हैं। अब इसे कौन देखने वाला है, लेकिन आप लोगों ने साबित कर दिया कि आप इसे देखना चाहते हैं।

    गदर की सफलता पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

    मेरी बहू के आने के बाद 'गदर 2' रिलीज हुई और उससे पहले पापा की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी। जब गदर 2 रिलीज हुई, तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, क्योंकि मैं अंदर से एक ही समय में हंस भी रहा था और रो भी रहा था। यह अविश्वसनीय था। इसके बाद एनिमल रिलीज हुई और सारे रिकॉर्ड टूट गए। यह सब आपके प्यार का नतीजा है।

    बता दें कि अभिनेता सनी देओल जल्द ही प्रीति जिंटा के साथ 'लाहौर 1947' में दिखाई दे सकते हैं। इस महीने में इसकी शूटिंग भी शुरू होनी है और यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Lahore 1947: बड़े पर्दे पर फिर 'गदर' मचाने आएंगे सनी देओल, 'लाहौर 1947' की रिलीज डेट को लेकर आया अपडेट