Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब घायल Sunny Deol की मां ने चप्पलों से की थी धुनाई, निकल गया था खून, एक्टर ने बताया किस्सा

    Sunny Deol अपने भाई बॉबी देओल के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। कॉमेडी शो में सनी और बॉबी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किये हैं। गदर 2 एक्टर ने अपनी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर किया है जब मां ने उनकी खूब धुनाई की थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 06 May 2024 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल की मां करती थीं पिटाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को आपने एक्शन फिल्मों में खलनायकों की खूब धुलाई करते हुए देखा होगा। सनी का ढाई किलो जब किसी विलेन पर पड़ता है तो वह उठता नहीं, उठ जाता है। मगर बड़े पर्दे पर एक्शन करने वाले सनी घर पर अपनी मां के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं। ये हम नहीं, खुद अभिनेता ने खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में नजर आये। इस शो में सनी और बॉबी ने कई मजेदार किस्सा सुनाया। सनी ने अपने बचपन का एक किस्सा बताया है, जब उन्हें उनकी मां प्रकाश कौर से खूब मार पड़ी थी।

    सनी देओल को देख डर जाते हैं बॉबी

    जब कपिल शर्मा ने बॉबी से पूछा कि क्या उनके बड़े भाई सनी ने उन्हें मारा है। इस पर बॉबी ने बताया कि उनके बड़े भाई सनी ने कभी भी मारपीट के जरिए उन्हें अनुशासन नहीं सिखाया। बॉबी ने कहा, "नहीं, नहीं। मैं उनकी आंखों से ही डर जाता था।" 

    Sunny Deol Bobby Deol

    क्या बच्चों को मारते थे धर्मेंद्र?

    जब बॉबी से पूछा गया कि क्या  उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उन्हें कभी पीटा है। इसके जवाब में 'एनिमल' एक्टर ने कहा, "पापा ने तो कभी भी नहीं। उनकी आंखें बहुत पावरफुल हैं। उनका तो 20 किलो का हाथ है।" जब अर्चना ने पूछा कि उनके माता-पिता उन्हें कैसे अनुशासन सिखाते थे। तब सनी ने तुरंत कहा कि उन्हें अपनी मां से खूब मार पड़ी है। बॉबी ने भी हामी भरी। 

    यह भी पढ़ें- द ग्रेट इंडियन कपिल शो में Sunny Deol ने बहू को दिया सफलता का क्रेडिट, बोल दी इतनी बड़ी बात

    सनी देओल की खूब होती थी पिटाई

    फिर सनी देओल ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया। अभिनेता ने बताया कि एक बार वह घायल होकर घर आये थे और उनकी मां ने उनकी अच्छे से पिटाई कर दी थी। सनी ने कहा, "मुझे चोट लगती थी और मेरी मां फिर भी मुझे चप्पलों से पीटती थी और मेरा खून बह जाता था।"

    Sunny Deol Prakash Kaur

    यह भी पढ़ें- 88 साल के Dharmendra को ये हुआ क्या? क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बोले- लोग लकीर के फकीर लेकिन...