Kartik Aaryan के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी की एंट्री, नई SUV की कीमत जानकार लगेगा शॉक

Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म की शूटिंग को लेकर इस वक्त कार्तिक आर्यन का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन अब एक्टर इन इस चर्चा को दूसरा रूप दे दिया है। दरअसल Kartik Aaryan ने एक नई एसयूवी (SUV) कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक्टर की इस लग्जरी गाड़ी की कीमत को जानकार आपको भी झटका लगने वाला है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Publish:Thu, 14 Mar 2024 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2024 09:12 PM (IST)
Kartik Aaryan के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी की एंट्री, नई SUV की कीमत जानकार लगेगा शॉक
कार्तिक आर्यन ने खरीद ली एक और कार (Photo Credit-Instagram)

HighLights

  • कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई एसयूवी कार
  • भूल भुलैया 3 की शूटिंग को लेकर चर्चा में कार्तिक
  • एक्टर के पास पहले से मौजूद हैं ये कार

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन अब हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में शामिल हो गए हैं। एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने फैंस को काफी पसंद आता है। हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग को लेकर कार्तिक का नाम लाइमलाइट बना रहा। 

लेकिन इस वक्त नई कार को खरीदने के वजह से अभिनेता सुर्खियां बटोर रहे हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक नई एसयूवी ले ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। खासतौर पर उनकी इस लग्जरी गाड़ी की कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई कार

फिल्मी सितारों की लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म रहता है। ऐसे में अब जब कार्तिक आर्यन ने कोई नई गाड़ी खरीदी है, तो उसकी चर्चा होनी तो बनती है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

जिनमें कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ नई प्रीमियर कार का पूजन करते दिख रहे हैं। एक्टर की ये कार रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) है, जिसका कलर बॉटल ग्रीन है। इस लग्जरी कार की मार्केट वैल्यू करीब 5.5 करोड़ से 6 करोड़ के बीच बताई जा रही है। 

आम आदमी की सोच के हिसाब से कार्तिक आर्यन की ये गाड़ी हद से ज्यादा महंगी है। ये रेंज रोवर कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन की चौथी गाड़ी बताई जा रही है, इससे पहले उनके पास लैंबोर्गिनी, मैकलेरन और पोर्श जैसी करोड़ों की कीमत वाली शानदार गाड़ियां मौजूद हैं।

भूल भुलैया 3 में दिखेंगे कार्तिक आर्यन

इन दिनों कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, जिसकी शुरुआत कुछ दिन पहले ही हुई है। इस हॉरर कॉमेडी में उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अदाकाराएं नजर आने वाली हैं। गौर करें भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट की तरफ तो ये मूवी दीवाली 2024 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें- सनी सिंह की बहन के रिसेप्शन में पहुंची 'प्यार का पंचनामा 2' की टीम, डैशिंग लुक में Kartik Aaryan ने ली एंट्री

chat bot
आपका साथी