Happy Birthday Ranbir Kapoor: रणबीर के ये डायलॉग सुनकर लगता है कि 'जीने के लिए एक वज़ह ही काफी है'

Happy Birthday Ranbir Kapoor फ़िल्मों और एक्टर्स को हम इन्हीं डायलॉग्स के ज़रिए याद रखते हैं। रणबीर कपूर के बर्थ-डे पर पर उन्हें कुछ ऐसी ही डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 01:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 01:36 PM (IST)
Happy Birthday Ranbir Kapoor: रणबीर के ये डायलॉग सुनकर लगता है कि 'जीने के लिए एक वज़ह ही काफी है'
Happy Birthday Ranbir Kapoor: रणबीर के ये डायलॉग सुनकर लगता है कि 'जीने के लिए एक वज़ह ही काफी है'

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को हाल ही में आईफा ने पिछले 20 सालों का बेस्ट एक्टर चुना। फ़िल्में आती हैं, चली जाती हैं, लेकिन उनके डायलॉग हमेशा ज़िंदा रहते हैं। अक्सर होता है कि इन फ़िल्मों और एक्टर्स को हम इन्हीं डायलॉग के ज़रिए याद रखते हैं। ऐसे में रणबीर कपूर के बर्थ-डे पर पर उनके कुछ ऐसी ही डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आजकर लोगों के बीच काफी चर्चित हैं...

1. मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं। बस रुकना नहीं चाहता- ये जवानी है दीवानी

2.तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने कोई हसीन शितम किया हैं- ये जवानी है दीवानी

3. इश्क़ मेरी सेहत के लिए अच्छा नहीं- ये जवानी है दीवानी

4.वक्त रुकता नहीं, बीत जाता है और हम ख़र्च हो जाते हैं- ये जवानी है दीवानी

5. खुद पर दया करना बंद करों, खुद से प्यार करना सीखो- ये जवानी है दीवानी

6. बिज़नेस नंबर नहीं है। बिज़नेस लोग हैं.. सिर्फ लोग- रॉकेट सिंह

7.बॉस नंबर कम हैं, दिमाग नहीं- रॉकेट सिंह

8. रिस्क तो स्पाइडरमैन को भी लेना पड़ता है, मै तो फिर भी सेल्स मैन हूं- रॉकेट सिंह

9. किसने कहा प्यार सिर्फ एक बार होता हैं- बर्फी

10.लाइफ़ में सबसे बड़ा रिस्क होता है...कोई भी रिस्क ना लेना-बर्फी

11.मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं... लेकिन टेररिस्ट नहीं हूं मैं- संजू

12.कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकना जरूरी होता है- ये जवानी है दीवानी

13.आसान है ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले मोहब्बत ना मिले- ए-दिल है मुश्किल

14. प्यार जिताना मुश्किल से होता है, उतने आसानी से खो जाता है- राजनीति

15. मरने के लिए चाहे कितने भी रीज़न मिल जाए, जीने के लिए एक वज़ह ही काफी होती है- अजाना अजानीPic Credit- Instagram

chat bot
आपका साथी