Photos : अपने राहुल की दुल्‍हनिया बनीं असिन, अक्षय बने शादी के गवाह

आमिर खान जैसे सुपरस्‍टार के साथ फिल्म 'गजनी' से बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वालीं चुलबुली एक्‍ट्रेस असिन आखिरकार अपने राहुल की दुल्‍हनिया बन ही गईं। दोनों के करीबी दोस्‍त अक्षय कुमार इस खास मौके पर उनके साथ नजर आए।

By Test2 test2Edited By: Publish:Tue, 19 Jan 2016 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 04:41 PM (IST)
Photos : अपने राहुल की दुल्‍हनिया बनीं असिन, अक्षय बने शादी के गवाह

नई दिल्ली। आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म 'गजनी' से बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वालीं चुलबुली एक्ट्रेस असिन आखिरकार अपने राहुल की दुल्हनिया बन ही गईं। उन्होंने मंगलवार को सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे ईसाई रीति-रिवाज से माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी की। असिन सफेद गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं काले सूट में राहुल भी कुछ कम नहीं लग रहे थे।

इस खास मौके पर दोनों के करीबी दोस्त अक्षय कुमार भी मौजूद रहे। हालांकि इसको किसी की भनक नहीं लगी। ट्विटर पर एक तस्वीर के सामने से इस बात का खुलासा हुआ है।

इसके बाद शाम को असिन और राहुल हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक, सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे। इससे पहले वरमाला की रस्म भी हुई। राहुल खुली कार में अपनी बारात लेकर पहुंचे।

दोनों ही समारोहों में उनके परिवार वाले और करीबी लोगों ने हिस्सा लिया। होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। इस दौरान भी अक्षय कुमार दोनों के साथ रहें। अब खबर है कि राहुल अपने फॉर्महाउस पर एक समारोह आयोजित कर सकते हैं।

'धूम 4' में नजर आ सकती है परिणीति और रितिक की जोड़ी

इसके बाद 23 जनवरी को मुंबई में दोनो गैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। आपको बता दें कि राहुल और असिन के मिलवाने में अक्षय कुमार का हाथ रहा है। दोनों उनके कॉमन फ्रेंड हैं और असिन ने शादी का पहला कार्ड अक्षय को ही भेजा था। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसे शेयर भी किया था। ये भी खबरें आ रही हैं कि शादी के बाद असिन भारत छोड़कर राहुल के साथ अमेरिका में बस जाएंगी, क्योंकि राहुल एनआरआई हैं।

'पीरियड्स' पर परिणीति ने रखी अपनी बेबाक राय, झेल चुकी हैं पाबंदियां

फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा हुआ तो असिन के फैंस जरूर निराश हो सकते हैं। हो सकता है उनके फिल्मी सफर पर भी ब्रेक लग जाए। वैसे काफी समय बाद पिछले साल अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'ऑल इज वेल' से असिन ने बॉलीवुड में वापसी की थी, मगर ये फिल्म नहीं चली और इस दौरान ही उनके राहुल के साथ सगाई की खबर भी सामने आ गई। खैर, फिलहाल तो इस जोड़े को उनके फैंस की तरफ से शादी की ढेरों बधाइयां।

chat bot
आपका साथी