Jammu Kashmir से Article 370 हटने के सपोर्ट में बॉलीवुड, कलाकारों ने PM Modi को किया सलाम

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी इसका समर्थन किया है। (Photo-Mid day)

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 01:42 PM (IST)
Jammu Kashmir से Article 370 हटने के सपोर्ट में बॉलीवुड, कलाकारों ने PM Modi को किया सलाम
Jammu Kashmir से Article 370 हटने के सपोर्ट में बॉलीवुड, कलाकारों ने PM Modi को किया सलाम

नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी इसका समर्थन किया है। परेश रावल, दिया मिर्जा, चेतन भगत, विवेक ऑबेरॉय समेत कई कलाकारों ने ट्वीट के जरिए सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा, आपको सौ सौ सलाम!

दूसरे ट्वीट में एक्टर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर लिखा है, ‘कश्मीर की घटनाओं को सबका साथ सबका विकास के साथा जोड़ें। ये इलाज योजना भी हो सकती है’। इस फोटो के साथ परेश रावल ने लिखा, अब कोई बीमार नहीं पड़ेगा!

Sau sau Salaam aapko ! pic.twitter.com/OnFcMlM5T0

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019

अब कोई बीमार नहीं पड़ेगा ! pic.twitter.com/rEEMJFsKbW

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019

बॉलीवडु एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दिया ने लिखा, मैं कश्मीर में शांति की दुआ करती हूं।

My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace 🙏🏻 #KashmirNeedsAttention

— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019

लेखक चेतन भगत ने भी इस मामले पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

Said this 5years ago and I guess the time has finally come. One Country, One system. #OneCountryOneSystem #Article370 https://t.co/174Ua3UT7u" rel="nofollow — Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 5, 2019

Article 370 never gave Kashmiris freedom. It only created selfish leaders who created a terror filled society and robbed Kashmiri youth of opportunity. It is finally time for it to go. Anyone objects, tell them loudly: One Country, One System. #Article370 #OneCountryOneSystem— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 5, 2019

Anyone using the removal of #Article370 as an excuse to disturb peace and instigate violence is an enemy of the state. Let the country be run peacefully. Do not do anything you will regret. #OneCountryOneSystem — Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 5, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस फैसले के बाद कुछ कहा तो नहीं है, लेकिन उनके ट्वीट ने ये साफ ज़ाहिर कर दिया कि वो कितनी खुश हैं। रवीना ने अपने ट्वीट में इंडियन फ्लैग वाली कई सारी इमोजी शेयर की हैं।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳. — Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 5, 2019

नरेंद्र मोदी की बायोपिक में लीड रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। विवेक ने लिखा, शुक्रिया नरेंद्र मोदी और अमित शाह...इस फैसले के लिए सलाम है आपको।

This is the greatest homage to all those braves martyred for the dream of a United India. 🇮🇳🇮🇳 

Hats off and a big thank you to @narendramodi ji and @AmitShah ji from the heart of each and every patriotic Indian. #OneIndia #AkhandBharat #JaiHind 🇮🇳

Bye Bye #Article370 #35A 👋 — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 5, 2019

Stay safe one and all in #JammuKashmir— sanjay suri (@sanjaysuri) August 4, 2019

पढ़ें, क्या है सरकार का फैसला :
आपको बता दें कि सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की है। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश की। इसके अनुसार, जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा लद्दाख भी अब अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। गृहमंत्री ने कहा, 'संविधान के अनुच्छेद 370(3) के अंतर्गत जिस दिन से राष्ट्रपति द्वारा इस सरकारी गैजेट को स्वीकार किया जाएगा, उस दिन से अनुच्छेद 370 (1) के अलावा अनुच्छेद 370 के कोई भी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा।' इस बदलाव को राष्‍ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी