Article 15 के निर्देशक Anubhav Sinha ने ब्राह्मण संगठनों को लिखा पत्र, कह दी ये बड़ी बात

Article 15 फिल्म के ट्रेलर पर करणी सेना ने भी आपत्ति दर्ज की थी कि ट्रेलर ब्राह्मण विरोधी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:36 PM (IST)
Article 15 के निर्देशक Anubhav Sinha ने ब्राह्मण संगठनों को लिखा पत्र, कह दी ये बड़ी बात
Article 15 के निर्देशक Anubhav Sinha ने ब्राह्मण संगठनों को लिखा पत्र, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक Anubhav Sinha ने फिल्म 'Article 15' के लिए एक पत्र लिखा हैl इसके माध्यम से उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देख आहत हुए लोगों को संबोधित किया हैंl इस फिल्म में Ayushmann Khurrana की अहम भूमिका हैंl फिल्म को ब्राह्मण विरोधी बताया जा रहा हैंl इसी विषय को संबोधित करते हुए Anubhav Sinha ने यह पत्र लिखा हैl

An open letter to all offended from my film's trailer #ARTICLE15 pic.twitter.com/LE8QTjpkLx— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 26, 2019

फिल्म Article 15 के ट्रेलर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थीl यह फिल्म भारत के संविधान की धारा 15 के बारे में बात करती हैl जोकि किसी भी नागरिक से धर्म, रंग, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव करने से रोकता हैंl इस फिल्म में आयुष्यमान खुराना एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म के ट्रेलर पर करणी सेना ने भी आपत्ति दर्ज की थी कि ट्रेलर ब्राह्मण विरोधी हैl

इस फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा को जान से मारने की धमकी भी मिली थींl अब अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर साझा किया है, ताकि वह इस बात को लेकर अपना मत व्यक्त करेंl इस पत्र में अनुभव सिन्हा ने कहा है कि उनकी फिल्म किसी भी समुदाय को बुरे परिप्रेक्ष्य में नहीं दर्शातीl साथ ही, उन्होंने यह अपील भी की है कि वह इस फिल्म को ट्रेलर के आधार पर न जज करेंl

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने Tip Tip Barsa Paani पर किया ऐसा डांस, Raveena Tandon को भूल जाएंगे आप, Video Viral

इसके अलावा उन्होंने ट्रेलर से किसी की भावनाएं आहत होने पर क्षमा भी मांगी हैंl फिल्म 'Article 15' 28 जून को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म में Isha Talwar, M Nassar, Manoj Pahwa, Sayani Gupta, Kumud Mishra, और Mohammed Zeeshan Ayyub की अहम भूमिकाएं हैंl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी