Armaan Malik On Covid-19: अरमान मलिक ने बताया- कैसे कोविड-19 ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को बदल दिया

Armaan Malik On Covid-19 अरमान मलिक ने बताया है कि कैसे कोविड -19 के कारण म्यूज़िक इंडस्ट्री में कई तरह के दिलचस्प बदलाव आए हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 10:23 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 10:43 AM (IST)
Armaan Malik On Covid-19: अरमान मलिक ने बताया- कैसे कोविड-19 ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को बदल दिया
Armaan Malik On Covid-19: अरमान मलिक ने बताया- कैसे कोविड-19 ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को बदल दिया

नई दिल्ली, जेएनएन। Armaan Malik On Covid-19: कोरोना काल का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है। ना सिर्फ सामान्य बिजनेस, बल्कि मनोरंजन जगत पर भी कोरोना का जबरदस्त प्रभाव पड़ा है और बदलाव भी कई तरह के हैं। जैसे कई बड़ी फ़िल्मों को सीधे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जाने लगा है। वहीं, लाइव परफॉर्मेंस जैसी चीजें एक किस्म से बंद हो गई हैं। इसे देखते हुए गायक अरमान मलिक ने बताया है कि कैसे कोरोना ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है। 

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अरमान ने कहा, 'लाइव बिजनेस बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। आर्टटिस्ट, ऑर्गनाइजर, प्रमोटर्स, म्यूज़िशिएन और टेक्नीशिएन समेत कई ऐसे लोगों हैं, जिन्हें अभी नहीं पता है कि वो कब और कैसे इवेंट कराएंगे या फिर आने वाले दिनों में कमाने की स्थिति बन पाएगी कि नहीं। यह मेरे इनकम का मुख्य स्त्रोत है।' उन्होंने आगे कहा- 'मेरे लिए कॉन्सर्ट खुद के काम में एनर्जी डालने वाला होता है। मेरे पास दो बड़े कॉलेज फेस्टिवल्स गिग्स थे, जो रद्द हो गए। लेकिन सुरक्षित रहना इस समय के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं नहीं जानता हूं कि कब शो करूंगा, क्योंकि कोविड-19 लगातार बढ़ रहा है।'

इसे भी पढ़िए- Amitabh Bachchan On Insta: अमिताभ बच्चन के पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं बचा, जानें- फिर क्या किया

इस कोरोना काल में इंटरनेट पर होने वाले लाइव इवेंट की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'इस समय कुछ चुनिंदा डिजिटल कॉन्सर्ट किए हैं। वर्चुअल परफॉर्मेंस इस वक्त आसानी से उपलब्ध एक मात्र विकल्प है। हालांकि, यह उतना अच्छा अहसास नहीं है, जितना वास्तविक लाइव परफॉर्मेंस देते हैं।' उन्होंने बताया कि इंटरनेट की इस दौर में मेन मार्टेक प्लेस हो गया है। 

आपको बता दें कि अरमान पिछले कुछ समय में कई अच्छे गाने दिए हैं। इनमें- तू हवा, मैं हूं  हीरो तेरा, हुआ है आज पहली बार और दिल में तुम हो जैसे गाने शामिल हैं। वहीं, आने वाले समय में फैंस को और भी ऐसे गाने सुनने को मिलने वाले हैं।

Photo Credit- Armaan Malik Instagram

chat bot
आपका साथी