अपर्णा सेन की सोनाटा का फिल्म सारी रात से है ऐसा कनेक्शन

अपर्णा सेन की डायरेक्ट और एक्ट की हुई ये इंग्लिश फिल्म 'सोनाटा' 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 01:53 PM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 01:53 PM (IST)
अपर्णा सेन की सोनाटा का फिल्म सारी रात से है ऐसा कनेक्शन
अपर्णा सेन की सोनाटा का फिल्म सारी रात से है ऐसा कनेक्शन

 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। तीन कामकाजी महिलाओं की ज़िन्दगी पर बनी अपर्णा सेन की अंग्रेजी फिल्म 'सोनाटा' का उन्ही की फिल्म सारी रात से गहरा कनेक्शन है। ये बात खुद अपर्णा ने मुंबई में हुई इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर बताई।

अपर्णा की ये अंग्रेजी फिल्म 2000 में महेश एकलंचवार के इसी नाम से बने प्ले पर आधारित है। फिल्म में अपर्णा के साथ शबाना आजमी और लिलिट दुबे की मुख्य भूमिका है। अपर्णा कहती हैं " जब वो मेरे पास आए और कहा कि हम फिल्म करना चाहते है लेकिन बजट छोटा है। तो मैंने कहा ठीक है। इसका मतलब लोकेशन में ज्यादा बदलाव देखने नहीं मिलेंगे। इस फिल्म के पहले मैंने एक फिल्म की थी जो कि एक प्ले पर आधारित थी। जिसका नाम था 'सारी रात' और प्ले डायरेक्ट किया था बादल सरकार ने। यह फिल्म भी उसी तरह की है। इसमें भी तीन महिला दोस्तों की कहानी है और महिलाओं की सोच को इसमें भी दिखाने की कोशिश की गई है।"

यह भी पढ़ें:"चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जाएगा ..." , लौटी कव्वाली, इस फिल्म के साथ 

 

अपर्णा का कहना है कि " मुझे लगता है इस फिल्म में भी उसी तरह दिखाया गया है। इसके अलावा वो प्ले इतना पावरफुल था कि डेढ़ घंटे का प्ले एकदम दमदार हुआ करता था। मेरे लिए यह वाकई चुनौतीपूर्ण था। कैमरावर्क और आर्ट भी बहुत मायने रखते है ।" अपर्णा सेन की डायरेक्ट और एक्ट की हुई ये इंग्लिश फिल्म 'सोनाटा' 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

chat bot
आपका साथी