Dada Saheb Phalke For Amitabh Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई, बोले- 'बिग बी के बिना सिनेमा अधूरा'

Dada Saheb Phalke For Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन ने 5 दशक से अधिक के सिनेमाई सफ़र में हिंदी सिनेमा को अदाकारी के नये मुकाम कायम किये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 10:28 PM (IST)
Dada Saheb Phalke For Amitabh Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई, बोले- 'बिग बी के बिना सिनेमा अधूरा'
Dada Saheb Phalke For Amitabh Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई, बोले- 'बिग बी के बिना सिनेमा अधूरा'

नई दिल्ली, जेएनएन। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान के लिए चुना गया है। मंगलवार देर शाम केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में बिग बी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

बेटे अभिषेक बच्चन ने इस मौक़े पर ट्वीट करके कहा कि बहुत ख़ुश हूं और गर्व महसूस हो रहा है। अमिताभ बच्चन को अपनी फ़िल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में डायरेक्ट करने वाले करण जौहर ने ट्वीट करके ख़ुशी जताते हुए लिखा- भारतीय सिनेमा के सबसे अधिक प्रेरित करने वाले दिग्गज। वो एक रॉकस्टार की तरह हैं। सेंसर बोर्ड के चीफ़ और लेखक प्रसून जोशी ने कहा कि उन्हें यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए। वर्षों पूर्व जब मैं निर्णायक मंडल में था तो इस पर खुलकर विचार रखे थे

वहीं, बिग बी की फ़िल्म त्रिशूल से डेब्यू करने वाले अनिल कपूर ने लिखा कि लीजेंड के बिना भारतीय सिनेमा का इतिहास अधूरा है। उन्होंने अपने हर किरदार से सिनेमा की परिभाषा बार-बार बदली है और उन्हें अपने योगदान के लिए हर सम्मान मिलना चाहिए। 

निर्देशक राहुल ढोलकिया ने लिखा कि यही समय है। बहुत-बहुत बधाई। इतने लम्बे समय तक आप ना जाने कितने लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। मधुर भंडारकर ने भी बिग बी को दादा साहेब अवॉर्ड मिलने पर ख़ुशी जताते हुए लिखा- आपने कई पीढ़ियों को अपनी अदाकारी से एंटरटेन किया है। आपको और सफलता मिले। आहना कुमरा ने अमिताभ बच्चन को सुपर ह्यूमेन बताया।

Overjoyed and so, so proud! #ProudSon 🙏 https://t.co/bDj4kNaVhS" rel="nofollow — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 24, 2019

#DadaSahebPhalkeAward आदरणीय अमित जी @SrBachchan को दादा साहेब फाल्के अवार्ड पर हार्दिक बधाई| उन्हें ये सम्मान आज से बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था,और वर्षों पूर्व जब मैं निर्णायक मंडल में था मैंने इस पर खुल कर विचार रखे भी थे।देर आए दुरुस्त आए।शुभकामनाएँ।

— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) September 24, 2019

The most inspiring legend of Indian Cinema!!!! He is a bonafide rock star!!! I am honoured and proud to be in the Era of AMITABH BACHCHAN! The prestigious #DadaSahebPhalkeAward to @SrBachchan https://t.co/wPepdsbugL" rel="nofollow

— Karan Johar (@karanjohar) September 24, 2019

There is no mention of Indian cinema without this Legend! He has redefined cinema with every role & deserves every accolade for his innumerable contributions! Congratulations @SrBachchan! #DadaSahebPhalkeAward https://t.co/sBJ7aHlGCI" rel="nofollow — Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2019

About time !! Many many Congratulations Sir ! You have been an inspiration for so many for so long ! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽@SrBachchan #DadaSahebPhalkeAward — rahul dholakia (@rahuldholakia) September 24, 2019

Congratulations to the legend @SrBachchan for the prestigious #DadaSahebPhalkeAward. You have entertained, inspired generations with your exhilarating Performances. Wishing you more success and happiness.🙏🎬🎥 — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 24, 2019

Such great news that @SrBachchan sir has won the prestigious #DadaSahebPhalkeAwards2019 ! A superstar and what a truly deserving win! Congratulations are in order sir! I feel privileged to have worked with you right in the beginning of my career!! You truly are a super human! 🏆 — Aahana Kumra (@AahanaKumra) September 24, 2019

हिंदी सिनेमा में पांच दशक से अधिक गुज़ार चुके अमिताभ बच्चन ने सिनेमा और सिनेप्रेमियों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। उन्होंने 1969 की फ़िल्म सात हिंदुस्तानी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन ख्वाज़ा अहमद अब्बास ने किया था।

सत्तर के दशक में अमिताभ बच्चन ने ज़ंजीर फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंग्री यंगमैन एरा की शुरुआत की। अमिताभ बच्चन ने इसके बाद कई यादगार फ़िल्मों में अहम भूमिकाएं निभायीं। फ़िलहाल केबीसी 11 को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन आज भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक किरदार निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी