'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज, बेहद गुस्से में हैं अजय देवगन!

दीवाली पर रिलीज हो रही फिल्म शिवाय अजय देवगन की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। इसका ट्रेलर इंदौर में रिलीज किया जाएगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 03:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 06:22 PM (IST)
'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज, बेहद गुस्से में हैं अजय देवगन!

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म शिवाय के पोस्टर्स पहले ही काफी उत्सुकता जगा चुके हैं। अब एक और नया पोस्टर आया है, जो काफी इंट्रेस्टिंग है। अजय इस पोस्टर में एक खास तरह का हथियार थामे हुए दिख रहे हैं।

अजय का चेहरा भी पोस्टर की बैकग्राउंड में है। दीवाली पर रिलीज हो रही शिवाय अजय का दूसरा डायरेक्टोरियल वेंचर है। इस फिल्म से सायशा सैगल बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं एरिका कार भी अहम रोल में हैं। फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस भी किया है। देखिए फिल्म का नया पोस्टर और बताइए कैसा लगा।

लंबे बाल रखने की जिद आखिर क्यों कर रही हैं कंगना रनौत

अगर सनी देओल ना होते, तो अधूरा रह जाता अभय का सपना

अजय फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त को इंदौर में रिलीज कर रहे हैं। इसके पीछे फिल्म का टाइटल माना जा रहा है।भगवान शिव के नाम वाली फिल्म के लिए इंदौर से बेहतर जगह नहीं हो सकती, क्योंकि पास में ही उज्जैन है, जो भगवान महाकाल के लिए प्रसिद्ध है।

chat bot
आपका साथी