इरफ़ान ख़ान की अधूरी फ़िल्म में उनकी जगह लेगा यह एक्टर, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें

इरफान खान का निधन 29 अप्रेल को हुआ था। इरफान भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आने वाले समय में इरफान की कुछ फिल्में हमें देखने को मिल सकती हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 03:35 PM (IST)
इरफ़ान ख़ान की अधूरी फ़िल्म में उनकी जगह लेगा यह एक्टर, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें
इरफ़ान ख़ान की अधूरी फ़िल्म में उनकी जगह लेगा यह एक्टर, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी आंखों से एक्टिंग करने वाले दिग्गज कलाकार इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन वह हमेशा ही  अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार आवाज के लिए याद किए जाएंगे। इरफान खान का निधन 29 अप्रेल को हुआ था। इरफान भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आने वाले समय में इरफान की कुछ फिल्में हमें देखने को मिल सकती हैं। इस बात का ईशारा 'तुम्बाड'  फिल्म के निर्देशक आनंद गांधी ने किया है।

वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉटकॉम के अनुसार, निर्देशक आनंद गांधी ने कोरोना वायरस महामारी जैसे ही एक सब्जेक्ट पर फिल्म लिखने की तैयारी शुरू कर दी थी। इस फिल्म को आनंद एक्टर इरफान खान को ही ध्यान में रखकर लिख रहे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर बीते 5 साल से काम चल रहा था, लेकिन इरफान खान के निधन से निर्देशक आनंद गांधी को बड़ा झटका लगा है। 

इस बात को लेकर आनंद गांधी ने कहा, ‘हम पहले महामारी का असली रूप फिल्म के जरिए बताने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब ये हमारे बीच ही है। अब मुझे लोगों को इसके बारे में समझाने की जरूरत नहीं है। इसीलिए हमें फिल्म की स्क्रिप्ट में फिर से कुछ बदलाव करने होंगे। अब हम दर्शकों को सीधा अगले स्तर पर ले जा सकते हैं और महामारी के बाद की जिंदगी के बारे में बात कर सकते है। उन्होंने इस प्रोजेक्टर का नाम फिलहाल 'इमरजेंसी' रखा है। वह इरफान खान की जगह अब इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले हैं। उनके अलावा फिल्म में ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यूगो वेविंग को भी कास्ट करने वाले है। 

इरफान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं ​बल्कि हॉलीवुड तक की फिल्म में काम किया है। उनकी पहली फिल्म साल 1988 में आई 'सलाम बॉम्बे' थी। इस फिल्म को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों 'कमाल की मौत', 'दृष्टि', 'एक डॉक्टर की मौत', 'कसूर', 'हासिल', 'तुलसी', 'पीकू', 'अंग्रेज़ी मीडियम' 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', 'तलवार', 'लाइफ ऑफ पाई', 'मुंबई मेरी जान', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस', 'हिंदी मीडियम', 'मकबूल' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाया। 

chat bot
आपका साथी