पड़ोसी पर हमला करने में आदित्य पंचोली को एक साल की सजा

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को बड़ा झटका लगा है। ‘अँधेरी मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट’ ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 06 Nov 2016 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 06 Nov 2016 08:40 AM (IST)
पड़ोसी पर हमला करने में आदित्य पंचोली को एक साल की सजा

मुंबई (पीटीआई)। एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को अपने प़़डोसी पर हमला करने के जुर्म में एक साल कैद की सजा सुनाई।

पुलिस के मुताबिक, वर्सोवा के मैग्नम ओपस अपार्टमेंट में रहने वाले आदित्य पंचोली के यहां 2005 में कुछ मेहमान आए थे। उन्होंने अपना वाहन आदित्य पंचोली के प़़डोसी प्रतीक पसरानी की पार्किग में ख़़डा कर दिया था। पसरानी ने इस पर आपत्ति की और सिक्योरिटी स्टाफ से उस वाहन को हटवाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में वाद-विवाद हो गया और आदित्य पंचोली ने पसरानी पर हमला कर दिया था। इस हमले में उनकी नाक टूट गई थी।

पढ़ें- Exlusive :सूरज पंचोली हैं इस बात से परेशान , बढ़ रही है बेचैनी

पुलिस ने शुरुआती तौर पर गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया था लेकिन मेडिकल जांच के बाद जब स्पष्ट हुआ कि इस हमले में पसरानी की नाक टूट गई है, तो पुलिस ने लगाया था कि आदित्य पंचोली पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया।

पुण्यतिथि: बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार से जुड़ी कुछ बातें

पढ़ें- सूरज पंचोली ने आखिरकार जिया खान की मौत पर तोड़ी चुप्पी

chat bot
आपका साथी