राष्ट्रगान जहां बजेगा, के के मेनन वहीं खड़े होने को हैं तैयार

के के मेनन की फिल्म 'वोडका डायरी' आने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा मंदिरा बेदी और राइमा सेन की अहम भूमिकाएं हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 04:40 PM (IST)
राष्ट्रगान जहां बजेगा, के के मेनन वहीं खड़े होने को हैं तैयार
राष्ट्रगान जहां बजेगा, के के मेनन वहीं खड़े होने को हैं तैयार

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाये जाने की परंपरा को लेकर अपना फ़ैसला बदलते हुए इसकी अनिवार्यता ख़त्म कर दी है, जिसके बाद बॉलीवुड से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

फिल्म अभिनेता के के मेनन ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वो राष्ट्रगान का पूरा सम्मान करते हैं और जहां कही भी राष्ट्रगान बजेगा, वहां वह उसके सम्मान में खड़े हो जायेंगे, चाहे वह सिनेमाहाल क्यों न हो। के. के. मेनन कि मैं इतना जानता हूँ बाकि वो लोग जाने। मैं राष्ट्रगान अपने घर में भी चला सकता हूँ। यह अपने ऊपर होता हैं। मेरे लिए राष्ट्रभक्ति कोई चीज नहीं है, जिसे जब चाहों अपने खाने की प्लेट से निकालकर अलग कर दो । आप अगर इस देश के नागरिक है तो राष्ट्रभक्ति आप में होनी ही चाहिए। इसलिए राष्ट्रगान सिनेमाघर में बजे या कहीं और बजे या मैं चल रहा हूँ और पास के स्कूल में बज रहा हों, तो मैं चुपचाप वहीं खड़ा हो जाऊंगा। इतना तो हम दे ही सकते है देश को। इस पर कोई बहस होनी ही नहीं चाहिए। 52 सेकेंड से ज़्यादा तो हम बकवास की बातों में निकाल देते हैं। उससे बेहतर है कि आप 52 सेकेंड दे दो देश को।“ गौरतलब है कि के के मेनन की फिल्म 'वोडका डायरी' आने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा मंदिरा बेदी और राइमा सेन की अहम भूमिकाएं हैं।

यह भी पढ़ें:पद्मावत में ‘दिल्ली’ भी होगी और ‘चित्तौड़’ भी, सेंसर ने कहा 300 कट्स की बात गलत

 

यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे मनाली की पृष्ठभूमि में शूट किया गया। फिल्म 'वोडका डायरी का निर्देशन कुशल श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

chat bot
आपका साथी