कंगना रनौत ने एक्शन के मामले में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को पीछे छोड़ा

फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी अगले वर्ष 26 जनवरी को रिलीज होगी l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 04:18 PM (IST)
कंगना रनौत ने एक्शन के मामले में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को पीछे छोड़ा
कंगना रनौत ने एक्शन के मामले में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को पीछे छोड़ा

आर. कुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों उनके ड्रीम प्रोजेक्ट मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं l इस फिल्म में उन्होंने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है जिसके चलते इस फिल्म में वह बहुत ही जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगीl

निर्माताओं ने यह निर्णय लिया कि वह इसे मूर्त रूप देने के लिए किसी ऐसे एक्शन निर्देशक को लेंगे जो इसे पर्दे पर जीवित कर सकेl इस कारण उन्होंने हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर निक पावेल को इस फिल्म के लिए साइन कियाl निक पॉवेल इस बारे में बताते हैं,’चूँकि यह फिल्म 19 वीं सदी की है तो उन्हें इसी सदी के हथियारों का उपयोग करना था और रानी लक्ष्मीबाई तलवारबाजी और घुड़सवारी में पारंगत थी तो उनका उपयोग अधिक किया गया हैl इसके अलावा पावेल ने यह भी कहा कि सभी एक्शन एक महिला ने किए हैं जो की बहुत बड़ी बात हैl

इस बारे में बताते हुए निक पॉवेल कहते हैं,’कंगना रनौत ने उनके स्टंट खुद ही करने की ठानी थी l कंगना ने इसके लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखीl वह लगातार 8 घंटे इसका अभ्यास किया करती थीl मैंने हॉलीवुड में रसेल क्रो, टॉम क्रूज और ब्रैड पिट जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया लेकिन कंगना रनौत ने मेरे सभी अनुभव को पीछे छोड़ दियाl कई मौके पर वह टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करते हुए नजर आईं l गौरतलब है कि निक पॉवेल, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का भी एक्शन निर्देशन कर रहे हैंl फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी अगले वर्ष 26 जनवरी को रिलीज होगीl

फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी का टीज़र गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर के मौके पर रिलीज किया गया था।  जिसमें रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा का वर्णन साफ-साफ नजर आता है। शानदार अंदाज में रानी लक्ष्मीबाई द्वारा दुश्मन के छक्के छुड़ाने से लेकर उनके साहस व शक्ति को दर्शाया गया है। खास बात यह भी है कि, टीजर का मोनोलॉग अमिताभ बच्चन की आवाज में है जो इस टीजर में और जान डाल देता है। 

यह भी पढ़ें: Box Office: दुनिया भर में जारी है 'सरकार' की धूम, बंपर कमाई जारी

chat bot
आपका साथी