हॉलीवुड का वंशवाद काले-गोरे के भेद जैसा है- अभय देओल

अभय देओल ने कहा कि वह जानते है कि हॉलीवुड में इस प्रकार कि सोच बहुत हावी है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 04:10 PM (IST)
हॉलीवुड का वंशवाद काले-गोरे के भेद जैसा है- अभय देओल
हॉलीवुड का वंशवाद काले-गोरे के भेद जैसा है- अभय देओल

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा है कि सिर्फ़ हमारे बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी वंशवाद है। बस फ़र्क इतना है कि वो काले और गोरे के भेद के रूप में बाहर आता है।

अभय ने मुंबई में फिल्म पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह समाज के लोगों से कहना चाहते है कि कितना भी फेयरनेस क्रीम लगा लें। भले ही कितने भी गोरे क्यों न हो जाए लेकिन विदेशों में रहने वाले गोरों के लिए आप दोयम दर्जे के ही रहेंगे। अभय देओल ने कहा कि वंशवाद सभी जगह है। अगर आप मानते है कि यह विदेशों में नहीं है तो आप गलत सोच रहे है। इसके पीछे का कारण बताते हुए अभय देओल ने कहा कि जब आप हॉलीवुड में फ़िल्में करना चाहेंगे तो वहां अलग तरह का वंशवाद होता है। वहां भेद गोरे और काले का हो जाता है। मैं यह कहना चाहता हूँ कि क्रीम लगाने से भारतीय लोग भले ही गोरे हो जाए लेकिन विदेश में रहने वालों के लिए वह काले ही रहेंगे। इस मौके पर आगे बताते हुए अभय देओल ने कहा कि वह जानते है कि हॉलीवुड में इस प्रकार कि सोच बहुत हावी है और अगर वह वहाँ करियर बनाने जाते है तो भले ही आरंभ में उन्हें काम मिल जाए लेकिन वहां उन्हें खुद को स्थापित करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। अभय की फिल्म 'नानू की जानू' 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: अभय देओल क्यों करते हैं इस सॉफ्ट ड्रिंक का विरोध

chat bot
आपका साथी