Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय देओल क्यों करते हैं इस सॉफ्ट ड्रिंक का विरोध

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 01:36 PM (IST)

    अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' जल्द आने वाली है इस फिल्म में उनके अलावा पत्रलेखा की अहम भूमिका है।

    अभय देओल क्यों करते हैं इस सॉफ्ट ड्रिंक का विरोध

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा कि कोला सॉफ्ट ड्रिंक का इस्तेमाल पीने की बजाय बजाय टॉयलेट साफ करने में किया जाना चाहिए।

    अभय देओल ने जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा कि वह ऐसे किसी भी ब्रांड को एंडोर्स नहीं करना चाहते जो पर्यावरण और सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। उन्हें पता है कि वह अब जो भी कहेंगे उससे कोई भी ब्रांड वाला उन्हें एंडोर्स करने नहीं आएगा लेकिन वह मानते है कि जो कोला के ब्रांड होते हैं, उनका उपयोग पीने के बजाय टॉयलेट साफ़ करने में आना चाहिए। अभय ने कहा कि ये कोला शरीर के लिए बेहद घातक होता है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जो कोला होता है उसे प्लास्टिक की बोतल की बजाय कांच की बोतल में ही बेचने का अधिकार होना चाहिए। प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान तो होता ही है। साथ ही उसके कारण जो नालियां हैं वह भी बंद हो जाती है। जिसके कारण बरसात के समय पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है और सड़कों पर नदियों जैसा नजारा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' जल्द आने वाली है इस फिल्म में उनके अलावा पत्रलेखा की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन फराज़ ने किया है।

    यह भी पढ़ें: शादी की तैयारी: अगले हफ़्ते आ रही हैं ‘कपूर्स एंड सहेलीज़’