आरती छाबड़िया की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म बदल देगी ज़िंदगी जीने का नज़रिया

आरती इस डायरेक्टोरियल डेब्यू से अपने मक़सद में कामयाब भी रही हैं, क्योंकि साइट पर अपलोड करने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उनके काम की तारीफ़ कर रहे हैं।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Wed, 12 Apr 2017 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 12 Apr 2017 12:22 PM (IST)
आरती छाबड़िया की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म बदल देगी ज़िंदगी जीने का नज़रिया
आरती छाबड़िया की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म बदल देगी ज़िंदगी जीने का नज़रिया

मुंबई। ग्लैमरस मॉडल से एक्टर बनीं आरती छाबड़िया पिछले साल डायरेक्टर बन गईं। आरती ने एक शॉर्ट फ़िल्म मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस डायरेक्ट की है, जो कोलकाता फ़िल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी जीत चुकी है। 

शॉर्ट फ़िल्म को अब वीडियो अपलोडिंग साइट यू ट्यूब पर अपलोड किया जा चुका है, जहां इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लगभग आधे घंटे की शॉर्ट फ़िल्म कृष्णकांत झुनझुनवाला की कहानी है, जिसे दर्शन ज़रीवाला ने निभाया है। 1500 करोड़ संपत्ति के मालिक कृष्णकांत को कैंसर है। बीमारी की आख़िरी स्टेज में, वो वाराणसी में मुक्ति धाम में रहने चला जाता है। यहां उसे जीवन के बारे में नया दृष्टिकोण मिलता है। 

ये भी पढ़ें: विवाद सुलझा रवीना टंडन की फ़िल्म मातृ तय तारीख़ पर होगी रिलीज़

इस फ़िल्म को लेकर पिछले साल दिए गए एक इंटरव्यू में आरती ने कहा था, बचपन से सिनेमा की शौक़ीन होने की वजह से मैं हमेशा से डायरेक्टर बनना चाहती थी। मैंने अमेरिका की न्यूयॉर्क फ़िल्म एकेडमी से फ़िल्म तकनीक और फ़िल्ममेकिंग की शिक्षा ली है। रिसर्च के बाद मुझे ख़ूबसूरत कहानी मिली, जिससे मैं एकदम कनेक्ट हो गई। मुझे लगा कि ये कहानी बतानी चाहिए। 

वैसे लगता है कि आरती इस डायरेक्टोरियल डेब्यू से अपने मक़सद में कामयाब भी रही हैं, क्योंकि साइट पर अपलोड करने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उनके काम की तारीफ़ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: जावेद अख़्तर ने दिया करण जौहर के बेबीज़ को ख़ूबसूरत तोहफ़ा

Aarti Chhabaria's first short film as a director abt celebrating death is a great debut .congrats @aartichabria .https://t.co/alkRW2jPwl— satish kaushik (@satishkaushik2) April 12, 2017

https://t.co/amyNG10bZT Emotional, reality of life, its a must watch movie #AartiChhabria and team have done superbly well. All the best— Kailash Kher (@Kailashkher) April 12, 2017

chat bot
आपका साथी