उत्तराखंड चुनावः लोहाघाट विधानसभा के करणकरायत बूथ पर 50 फीसद मतदान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में ईवीएम खराब होने के बाद लोहाघाट विधानसभा के बूथ 128 कर्णकरायत में कुल 50 फीसद मतदान हुआ।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 15 Mar 2017 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 16 Mar 2017 04:00 AM (IST)
उत्तराखंड चुनावः लोहाघाट विधानसभा के करणकरायत बूथ पर 50 फीसद मतदान
उत्तराखंड चुनावः लोहाघाट विधानसभा के करणकरायत बूथ पर 50 फीसद मतदान

चंपावत, [जेएनएन]: ईवीएम मशीन खराब होने के बाद लोहाघाट विधानसभा के बूथ 128 कर्णकरायत में पुनर्मतदान कराया गया। मतदान के लिए महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कुल 49.88 फीसद मतदान हुआ।    

कर्णकरायत बूथ में 856 मतदाता हैं। इनमें 427 मतदाताओं ने ही आज मताधिकार का प्रयोग किया। बीती 15 फरवरी को हुए विधानसभा में हुए चुनाव में इस बूथ पर 567 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन 11 मार्च को मतगणना के दिन एवीएम खराब होने के कारण इस बूथ के वोटों की गिनती नहीं हो सकी। इस पर निर्वाचन आयोग ने पुर्न मतदान का फैसला लिया।  

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के खाते में जमा हुए सवा पांच करोड़: हरीश रावत

 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव  2017 में अब तक की हुई 13 राउंड की मतगणना में बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल 489 मतों से आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने के लिए 673 मतों की जरूरत है। ऐसे में बीजेपी जहां अपनी जीत को लेकर आशांवित है, वही कांग्रेस कार्यकर्ता निराश ही दिखे। 

यह भी पढ़ें: इस बार जमानत भी नहीं बचा पाए उक्रांद के शीर्ष नेता

लोहाघाट विधानसभा स्थित कर्ण करायत चुनाव स्थल पर किसी भी दल का अभिकर्ता मौजूद नहीं रहे। ना ही पार्टी के कार्यकर्ता ही नजर आए। रिटर्निग अधिकारी सीमा विश्वकर्मा मतदान केंद्र में मौजूद रहीं। यहां मददान शांतिपूर्वक हुआ। इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी।

लोहाघाट विधानसभा के करणकरायत बूथ पर पुर्न मतदान, देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी