गहलोत और पायलट सोमवार को लेंगे शपथ

शोक गहलोत और सचिन पायलट सोमवार को मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े दस बजे होगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:03 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:05 AM (IST)
गहलोत और पायलट सोमवार को लेंगे शपथ
गहलोत और पायलट सोमवार को लेंगे शपथ

जयपुर, जागरण संवाददाता । अशोक गहलोत और सचिन पायलट सोमवार को मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े दस बजे होगा। दो दर्जन मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य बड़े नेता इस मौके पर मौजूद रह सकते है।

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में नाम तय होते ही गहलोत,पायलट और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंचे । यहां होटल क्लाक्र्स आमेर में विधायक दल की बैठक हुई । बैठक में गहलोत,पायलट और पांडे ने संबोधित किया और सरकार की भावी रूपरेखा को लेकर विधायकों के साथ चर्चा की ।

करीब 30 मिनट तक चली विधायक दल की बैठक के बाद गहलोत और पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की ।

इस मुलाकात में उन्होंने औपचरिक रूप से गहलोत को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी देने के साथ ही विधायकों की सूची सौंपी । गहलोत ने राज्यपाल से सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराने का आग्रह किया । राज्यपाल ने इस पर सहमति जता दी । 

chat bot
आपका साथी