चुनाव आयोग ने बजाया राजस्थान में चुनावी बिगुल, 7 दिसबंर को होगा मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने 7 दिसबंर को मतदान कराने की तारीख तय की है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 06:44 PM (IST)
चुनाव आयोग ने बजाया राजस्थान में चुनावी बिगुल, 7 दिसबंर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने बजाया राजस्थान में चुनावी बिगुल, 7 दिसबंर को होगा मतदान

जयपुर [ नरेन्द्र शर्मा ]। राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने 7 दिसबंर को मतदान कराने की तारीख तय की है। राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटे है। भाजपा में जहां प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने संभाल रखी है। वहीं कांग्रेस में चुनाव अभियान की कमान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने संभाली है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जहां गौरव यात्रा कर बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाया। वहीं कांग्रेस सम्पर्क सम्मेलन कर आम लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें है। इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2096 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, जिनमें 1930 पुरुष उम्मीदवार और 166 महिला उम्मीदवार थी। इनमें से 172 पुरुष उम्मीदवार और 28 महिला उम्मीदवारों को जीत मिली थी। जबकि कुल 1641 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

2013 विधानसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 4,08,29,312 थी. इसमें 2,15,21,968 पुरुष और 1,93,07,320 महिला वोटर थी। कुल वोटिंग प्रतिशत 75.04 था। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 74.67 और महिलाओं का 75.44 रहा था।

भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस आजादी के बाद सबसे कम 21 सीटों पर सिमट गई थी। बसपा को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थी, जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। इस चुनाव में भाजपा को कुल 13939203 वोट मिले थे, हालांकि पार्टी के पांच उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हुई थी। कांग्रेस को कुल 10204694 वोट मिले थे, पार्टी के 18 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। बसपा को 1041241 वोट मिले, पार्टी के 182 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।

chat bot
आपका साथी