MP Chunav 2018: संसदीय समिति की रिपोर्ट से नोटबंदी की सच्चाई सामने आई: कमलनाथ

MP Chunav 2018 : कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दावा भी गलत साबित हो गया है कि नोटबंदी किसानों के हित में थी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 07:48 AM (IST)
MP Chunav 2018: संसदीय समिति की रिपोर्ट से नोटबंदी की सच्चाई सामने आई: कमलनाथ
MP Chunav 2018: संसदीय समिति की रिपोर्ट से नोटबंदी की सच्चाई सामने आई: कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि कृषि मंत्रालय की संसदीय समिति की एक रिपोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को गलत बताया है। इस गलत फैसले के कारण किसान सबसे ज्यादा परेशान हुआ। रबी फसल के ठीक पहले किसान को जब खाद-बीज के लिए नकद राशि की जरूरत थी, तब नोटबंदी से उसकी नकदी छिन गई। वहीं, इस समय यूरिया नहीं मिल रहा है और किसान आंदोलन कर रहे हैं।

नाथ ने बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दावा भी गलत साबित हो गया है कि नोटबंदी किसानों के हित में थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर यह जानते थे तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुप क्यों रहे। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की एक स्थाई समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय ने माना है कि नकदी की कमी के कारण किसान रबी सीजन में बुवाई के लिए बीज-खाद नहीं खरीद सके। नाथ ने मुख्यमंत्री चौहान पर हमला बोलते हुए कहा इसी तरह जब किसान अपना हक मांग रहे थे तो उन पर गोलियां चलवाईं गईं। 

chat bot
आपका साथी