MP Chunav 2018 : स्‍ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश

MP Chunav 2018 : स्‍ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 10:32 PM (IST)
MP Chunav 2018 : स्‍ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश
MP Chunav 2018 : स्‍ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश

भोपाल। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया कि स्ट्रांग रूम 24 घंटे निगरानी में रहे। सीसीटीवी कैमरे बंद न हों। बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था बनाई जाए। स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों को रखा जाए और इसके बाद पुलिस बल के अन्य जवान रहें।

यादव ने उठाए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

बुदनी से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होना और सागर में गृहमंत्री के क्षेत्र की रिजर्व ईवीएम का 48 घंटे बाद पहुंचना बड़ा सवाल है। यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात रहें, जिससे कोई साजिश कामयाब न हो। वहीं, नेता प्रतिपक्ष और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम के आसपास निगरानी और सीसीटीवी कैमरे खराब न हों, इसका इंतजाम चुनाव आयोग करे। वहीं, कार्यकर्ता सतर्क रहें।

साइबर सेल में नरेला से भाजपा प्रत्याशी सारंग की शिकायत

नरेला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.महेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ.चौहान ने आरोप लगाया कि मतदान से पहले 27 नवंबर को रात 12 बजे एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाजों के बारे में मुझे आपत्तिजनक और निम्नस्तरीय भाषा का उपयोग करते हुए बताया गया है। यह सारंग ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए करवाया है, इसलिए प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी