Lok Sabha Election 2019:वीरभद्र का लोकसभा चुनाव लड़ने से इन्कार कहा- नए चेहरों को मिले अवसर

Lok Sabha Election 2019 पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे वह चाहते हैं कि नए चेहरों को अवसर मिले। इसी बहाने उन्होंने अपने चार पसंदीदा चेहरे भी बता दिए।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 09:43 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 09:43 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019:वीरभद्र का लोकसभा चुनाव लड़ने से इन्कार कहा- नए चेहरों को मिले अवसर
Lok Sabha Election 2019:वीरभद्र का लोकसभा चुनाव लड़ने से इन्कार कहा- नए चेहरों को मिले अवसर

शिमला, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं ताकि नए चेहरों को अवसर मिले। हालांकि कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रहेगी। लेकिन युवाओं की बात करने के बहाने उन्होंने अपने तौर पर चारों सीटों के लिए पसंदीदा चेहरे बता दिए। वीरभद्र्र सिंह ने होली के मौके पर निवास स्थान होलीलॉज में कहा कि कांग्रेस आलाकमान चाहे तो मंडी संसदीय सीट से उनके बेटे एवं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रमादित्य सिं‍ह को अवसर दे। इसी तरह शिमला संसदीय सीट से अमित नंदा, हमीरपुर सीट से अभिषेक राणा और कांगड़ा सीट से सुधीर शर्मा को चुनाव मैदान में उतारने से नतीजे सकारात्मक रहेंगे।

गत विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से घोषित मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल को राजेंद्र राणा ने हराया था। ठीक उसी तरह लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को हराने के लिए अभिषेक राणा काफी हैं।

आम चुनाव जीतने के लिए युवाओं पर भरोसा करना चाहिए। प्रदेश की सभी सीटों पर युवा चेहरे उतारे जाने चाहिए। युवाओं के लिए जनता में जोश है। जनता केंद्र सरकार की नाकामियों का जवाब चाहती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीतने की स्थिति में है। इसलिए टिकट आवंटन में युवा चेहरों को प्राथमिकता देने की जरूरत है। वहीं, कांग्रेस आलाकमान को केवल जिताऊ उम्मीदवार चाहिए। इसलिए एक सप्ताह पहले हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश की चारों सीटों पर निर्णय नहीं हो सका था। अब कांग्रेस

आलाकमान प्रदेश के नेताओं को दो-तीन दिनों के भीतर दिल्ली बुलाकर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेगा

अमित, अभिषेक को बनानी है पहचान

वीरभद्र की राय का आकलन किया जाए तो सुधीर शर्मा व विक्रमादित्य सिंह सियासी पहचान रखते हैं। सुधीर शर्मा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। विक्रमादित्‍य सिं‍ह पहली बार विधायक बने हैं। अमित नंदा व अभिषेक राणा को अभी पहचान बनानी है। अमित नंदा काफी समय से कांग्रेस से जुड़े हैं। वह पार्टी में सचिव हैं। वह युवा कांग्रेस के महासचिव रह चुके हैं। अभिषेक राणा प्रदेश कांग्रेस सचिव हैं और युवा कांग्रेस महासचिव रह चुके है । 

दिल्ली में 27 को तय होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

हिमाचल की चारों सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर 27 मार्च को नई दिल्ली में मुहर लगेगी। इस संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है। भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। कांगड़ा लोकसभा सीट से सुधीर शर्मा, आशा कुमारी व जीएस बाली के नाम पर चर्चा होगी। शिमला आरक्षित सीट से धनीराम शांडिल, अमित नंदा व विनोद सुल्तानपुरी, हमीरपुर से राजेंद्र राणा, अभिषेक राणा व मुकेश अग्नहोत्री और मंडी लोकसभा सीट से वीरभद्र्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर व विक्रमादित्य सिं‍ह के नाम पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के संबंध में अभी निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है। घोषणा जल्द कर दी जाएगी।  

chat bot
आपका साथी