Lok Sabha Election 2019: झंझारपुर से खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे पर्चे

झंझारपुर लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव व लक्ष्मण प्रसाद यादव ने नामांकन किया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 09:27 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: झंझारपुर से खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे पर्चे
Lok Sabha Election 2019: झंझारपुर से खुला नामांकन का खाता, दो ने भरे पर्चे

मधुबनी, जेएनएन। जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया बीते 28 मार्च से ही प्रारंभ है। लेकिन नामांकन का खाता 01 अप्रैल सोमवार को खुला। सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष समाजवादी जनता दल (डेकोक्रेटिक) उम्मीदवार के रुप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने चार सेटों में नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। जबकि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के उम्मीदवार के रुप में लक्ष्मण प्रसाद यादव ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया।

 नामांकन को लेकर समहारणालय व आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह वैरिकेङ्क्षडग की भी व्यवस्था की गई है। झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल निर्धारित है।

16 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर 

इस क्षेत्र से नामांकन कराने के लिए अब तक कुल 16 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। इसमें से दो ने नामांकन दाखिल किया है। एनआर कटाने वाले अन्य उम्मीदवारों में मेहसे निवासी रमेश कामत उर्फ रमेश कुमार कामत ने आम अधिकार मोर्चा पार्टी उम्मीदवार के रुप में, लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी गुलाब यादव राजद उम्मीदवार के रुप में, फुलपरास थाना क्षेत्र के पैंता निवासी बिपीन कुमार सिंहवैत निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में, राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोसांई टोल निवासी रामानंद ठाकुर शिवसेना उम्मीदवार के रुप में, जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बेला निवासी राजकुमार सिंह बसपा उम्मीदवार के रुप में, झंझारपुर बाजार निवासी ओम प्रकाश पोद्दार निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में हैं।

 वहीं भारतीय मित्र पार्टी के उम्मीदवार के रुप में राजनगर प्रखंड क्षेत्र के रघुवीरचक निवासी छेदी राम, निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अंधराठाढ़ी निवासी गणपति झा के अलावा अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ी निवासी प्रभात प्रसाद, राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी विनय कुमार झा, लदनियां थाना क्षेत्र के पथराही निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, जयनगर थाना क्षेत्र के बेला निवासी बबलू गुप्ता तथा अंधरामठ लौकही थाना क्षेत्र के गढिय़ा निवासी संजय भारतीया ने भी एनआर कटाया है। विनय कुमार झा ने राकांपा उम्मीदवार के रुप में तो सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार के रुप में एनआर कटाया है। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए नामांकन शुल्क 12,500 रुपये तथा अन्य कोटि के उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार रुपये निर्धारित है।

अंतिम तिथि 04 अप्रैल 

झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है। नामांकन पूर्वाह्न ग्यारह से लेकर अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किया जा सकता है। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल को की जाएगी। जबकि यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहे तो वे 08 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकते हैं।

 इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान 23 अप्रैल को एवं मतगणना 23 मई को कराई जाएगी। जिला मुख्यालय में समाहरणालय के प्रथम तल पर स्थित अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी-झंझारपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी