LokSabha Election 2019: चुनाव की तैयारी का जायजा लेने आएंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

नेहरू स्टेडियम में उतरेगा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का हेलीकॉप्टर। गुरुवार को चुनाव की तैयारी का लेंगे जायजा। तीन प्रमंडल के जिलों के पदाधिकारी भी होंगे शामिल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 09:44 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 09:44 AM (IST)
LokSabha Election 2019: चुनाव की तैयारी का जायजा लेने आएंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
LokSabha Election 2019: चुनाव की तैयारी का जायजा लेने आएंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास यहां आएंगे। उनका हेलीकॉप्टर पंडित नेहरू स्टेडियम में उतरेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। रूट लाइनिंग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बैठक में तीन प्रमंडल के जिलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।हेलीपैड की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा बल के साथ पदाधिकारी की तैनाती का आदेश जारी किया गया है। मालूम हो कि चुनाव तैयारी की समीक्षा के लिए नौ बिंदुओं का एजेंडा पहले से तय कर दिया गया है। इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार रखने को कहा गया है।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी अनुमति
राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में रैली, सभा आदि के लिए मैदान की स्वीकृति सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ का नियम लागू होगा। इसके लिए डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। अनुमंडल पूर्वी क्षेत्र के लिए एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार को आवेदन की स्वीकृति देने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

वहीं टाउन डीएसपी मुकुल रंजन को पुलिस का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र के लिए एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास को स्वीकृति के लिए प्राधिकृत किया गया है। डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद पुलिस के नोडल पदाधिकारी होंगे।

chat bot
आपका साथी