Election 2019: श्रीनगर-बडगाम और ऊधमपुर-डोडा सीट पर मतदान कल, 29 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आयोग को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 16 शिकायतें मिली जिनमें से नौ पर कार्रवाई हुई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:43 PM (IST)
Election 2019: श्रीनगर-बडगाम और ऊधमपुर-डोडा सीट पर मतदान कल, 29 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Election 2019: श्रीनगर-बडगाम और ऊधमपुर-डोडा सीट पर मतदान कल, 29 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जम्मू, जेएनएन। श्रीनगर-बडगाम और उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्रों में कल मतदान होने हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच 29.81 लाख मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री डा फारुक अब्दुल्ला, पीएमओ में मंत्री डा जितेंद्र सिंह और रियासत की सियासत में अपना वजूद तलाश रहे राज्य के अंतिम डोगरा शासक स्वर्गीय महाराजा हरि सिंह के पौत्र विक्रमादित्य सिंह समेत 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन दोनों सीटों पर मतदान के लिए 4426 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार को सूर्यास्त के साथ ही बंद हो गया था। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में लगभग 27 हजार मतदान कर्मी और सुरक्षाबलों की 150 कंपनियों को तैनात किया गया है।

श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर 12 उम्मीदवार

कश्मीर घाटी में तीन जिलों बडगाम, श्रीनगर, गांदरबल पर आधारित श्रीनगर-बडगाम संसदीय क्षेत्र में 12 उम्मीदवार हैं। जम्मू संभाग में रियासी, उधमपुर,रामबन, डोडा, किश्तवाड़ व कठुआ समेत छह जिलों में फैले उधमपुर-कठुआ लोसभा क्षेत्र में भी 12 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीनगर में जहां नैकांध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डा फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिकट पार्टी केे आगा मोहसिन में सीधा मुकाबला नजर आता है तो वहीं उधमपुर-डोडा में भाजपा प्रत्याशी डा जितेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच ही प्रमुख मुकाबला है। नैकां और पीडीपी ने विक्रमादित्य के समर्थन में अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। अलबता अन्य 10 उम्मीदवारों में भाजपा के बागी और डोगरा स्वभाविमान संगठन के अध्यक्ष चौ लाल सिंह ही चुनावी दौड़ में नजर आ रहे हैं। श्रीनगर में डाॅ. फारुक अब्दुल्ला के समक्ष भाजपा के युवा नता खालिद जहांगीर और कश्मीर की सियासत में अपनी उपस्थिति का अहसास करा रही सज्जाद गनी लोन की पीपुलस कांफ्रेंस के उम्मीदवार इरफान रजा अंसारी भी हैं।

लोगों को मतदान से दूर रहने का फरमान

आतंकियों और अलगाववादियों ने चुनाव बहिष्कार का आहवान करते हुए लोगों को मतदान की प्रक्रिया से पूरी तरह दूर रहने का फरमान सुना रखा है। गत दिनों उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत किश्तवाड़ में हुई आरएसएस नेता की उनके अंगरक्षक समेत हत्या की वारदात के अलावा इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में आतंकी मुख्यधारा के किसी राजनीतिक दल के किसी नेता या कार्यकर्ता को निशाना नहीं बना पाए हैं और न चुनाव प्रचार में उन्होंने किसी जगह रुकावट पैदा की है। श्रीनगर और बडगाम के कुछ हिस्सों में जरुर एकाध जगह पर छिट-पुट पथराव की घटनाएं हुई हैं। श्रीनगर जिले में सिर्फ 46 चुनावी रैलियों और सभाएं हुई हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आयोग को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 16 शिकायतें मिली जिनमें से नौ पर कार्रवाई हुई है।

दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षालों की 150 कंपनियां तैनात

चुनाव प्रचार की प्रक्रिया संपन्न होते ही सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और राज्य पुलिस के जवानों की टुकड़ियाें ने मतदान केंद्रों को पूरी तरह सील करते हुए अपने कब्जे में ले रखा है। दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की 150 कंपनियों को तैनात किया गया है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक्तानुरुप सुरक्षाबलों की संख्या को अगले दो दिनों में बढ़ाया जा सकता है।

श्रीनगर संसदीय सीट पर यह आजमा रहे हैं भाग्य डाॅ. फारुक अब्दुल्ला(नैकां), शेख खालिद जहांगीर(भाजपा), आगा सईद मोहसिन(पीडीपी), अब्दुल रशीद गनई (पैंथर्स पार्टी), शौकत हुसैन खान(जदयू), अब्दुल खालिक बट(शिवसेना), इरफान रजा अंसारी(पीपुल्स कांफ्रेंस),नजीर अहमद लोन( राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी), नजीर अहमद सोफी(मानवाधिकार नेशनल पार्टी) के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार बिलाल सुल्तान, सज्जाद अहमद डार और अब्दुल रशीद बांडे। मतदाता : 667252 पुरुष, 627282 महिला,744 सेवा मतदाता और 26 ट्रांसजेंडर मतदाताओं समेत कुल1295304 मतदाता हैं। सेवा मतदाताओं में 728 पुरुष और 16 महिला मतदाता हैं। मतदान केंद्र-1716 मतदान कर्मी- लगभग 12 हजार

उधमपुर-कठुआ संसदीय सीट पर यह आजमा रहे भाग्य तिलक राज भगत(बसपा), डा जितेंद्र सिंह(भाजपा), विक्रमादित्य सिंह(कांग्रेस), हर्ष देव सिंह(पैंथर्स पार्टी),चौ लाल सिंह(डोगरा स्वभाविमान संगठन), मोहम्मद अयूब(नवरंग कांग्रेस पार्टी), मिनाक्षी(शिवसेना) के अलावा पांच निर्दलीय उम्मीदवार राकेश मुदगल, शब्बीर अहमद, गरीब सिंह और फिरदौस अहमद। मतदाता-876319 पुरुष , 789105 महिला ,20312 सेवा मतदाता और 43 ट्रांसजेंडर मतदाताओं समेत कुल 1685779 मतदाता हैं। यहां 20312 सेवा मतदाताओं में 260 महिलाएं हैं। मतदान केंद्र : 2710 मतदान कर्मी : लगभग 15 हजार 

chat bot
आपका साथी