Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण बंगाल में पांच सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनावः प्रदीप भट्टाचार्य

Pradip Bhattacharya. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि कांग्रेस दक्षिण बंगाल में पांच सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 04:54 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण बंगाल में पांच सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनावः प्रदीप भट्टाचार्य
Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण बंगाल में पांच सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनावः प्रदीप भट्टाचार्य

कोलकाता, एएनआइ। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि कांग्रेस दक्षिण बंगाल में पांच सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कांग्रेस ने ये सीटें सीपीआई (एम) के लिए छोड़ी हैं। उनके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा की अनिच्छा के कारण गठबंधन विफल रहा है।

पश्चिम बंगाल की 42 में से 38 सीटों पर वाममोर्चा ने उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने की सूरत में वाममोर्चा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी। इसके साथ ही प्रदेश की 42 में से 38 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। चार सीटें गठबंधन की उम्मीद में छोड़ दी हैं, मगर कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है। उसने किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है।

प्रदेश माकपा मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में आयोजित संवाददाता संमेलन के दौरान वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य से तृणमूल कांग्रेस व देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वाममोर्चा ने लोगों से अपील की है कि वह विकल्प के रूप में वाममोर्चा उम्मीदवारों को ही चुनें।

उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और मंगलवार को 13 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। शेष चार सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे जाएंगे, क्योंकि उन सीटों पर कांग्रेस ने पिछली बार चुनाव जीता था। छोड़ी गई सीटों में उत्तर मालदा, दक्षिण मालदा, जंगीपुर और बहरामपुर हैं।
 

chat bot
आपका साथी