Lok Sabha Election 2019: झाविमो नेत्री से जबरदस्ती के आरोपों में घिरे प्रदीप की सफाई, कहा-भाजपा की साजिश

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा अपनी संभावित हार से पहले ही बौखला गई है। एक महिला को हथियार बना कर उनके सामने लाया गया है। अब जनता की अदालत में इसका फैसला होगा।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 12:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 12:36 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: झाविमो नेत्री से जबरदस्ती के आरोपों में घिरे प्रदीप की सफाई, कहा-भाजपा की साजिश
Lok Sabha Election 2019: झाविमो नेत्री से जबरदस्ती के आरोपों में घिरे प्रदीप की सफाई, कहा-भाजपा की साजिश

गोड्डा, जेएनएन। अपनी ही पार्टी की नेत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगने के बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सफाई दी है। यादव ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरी जांच कराने की मांग की है।

रांची की झाविमो नेत्री ने शुक्रवार की रात देवघर में प्रदीप यादव के खिलाफ याैन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यादव ने शनिवार को गोड्डा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सफाई दी। कहा, पूरे मामले में भाजपा का चुनाव प्रबंधन देख रहे जसीडीह के मुकेश पाठक मुख्य साजिशकर्ता हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा अपनी संभावित हार से पहले ही बौखला गई है। एक महिला को हथियार बना कर उनके सामने लाया गया है। अब जनता की अदालत में इसका फैसला होगा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर भी तीखे हमले किए। कहा कि धनबाद में भाजपा के एक एमएलए और एमपी पर महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसकी अभी तक जांच ही हो रही है। वहीं विपक्ष के किसी नेता पर ऐसे आरोप पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करती है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक तंत्र का किस तरह दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को चुनाव आयोग में भी लेकर जाएंगे और कानूनी पहलुओं पर भी मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे। प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे हार से घबराकर कर ऐसे षड़यंत्र का सहारा ले रहे हैं, लेकिन जनता की अदालत में सच्चाई सामने आ ही जाएगी। प्रेसवार्ता में राजद के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रवक्ता ध्रुव सिंह आदि भी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी