LokSabha Elections 2019 : गोरखपुर में नामांकन पत्रों की बिक्री 22 से

लोकसभा चुनाव के लिए गोरखपुर मंडल की छह सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इच्‍छुक उम्मीदवार 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की खरीद के साथ उसे दाखिल भी कर सकेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 10:00 AM (IST)
LokSabha Elections 2019 : गोरखपुर में नामांकन पत्रों की बिक्री 22 से
LokSabha Elections 2019 : गोरखपुर में नामांकन पत्रों की बिक्री 22 से

गोरखपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के लिए गोरखपुर मंडल की छह सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इच्‍छुक उम्मीदवार 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की खरीद के साथ उसे दाखिल भी कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री और खरीद के लिए प्रशासन ने शनिवार की शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली। पूरी नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसकी बकायदा वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।

गोरखपुर, बांसगांव, देवरिया, सलेमपुर, कुशीनगर और महराजगंज की छह सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। इसके लिए 22 अप्रैल से गोरखपुर में नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में सदर सीट के लिए नामांकन होगा जबकि बांसगांव सीट के लिए अपर जिलाधिकारी के कक्ष में पर्चा दाखिल होगा। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिसर में बैरीकेडिंग कर दी गई है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के चारो तरफ सुरक्षा का सख्त घेरा तैयार किया गया है। नामांकन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक जबकि निर्दल को 10 प्रस्तावक लाना होगा। इससे अधिक व्यक्तियों परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।

निर्वाचन आयोग ने जिला निवार्चन अधिकारी को सख्ती के साथ नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को 25 हजार की जमानत राशि देनी होगी। अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए यह राशि 12.5 हजार होगी। कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का प्रवेश मुख्य द्वार से होगा जबकि निकासी शास्त्री चौक वाले गेट से होगी। किसी भी गाड़ी के कलेक्ट्रेट के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

नामांकन की शुरुआत : 22 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 29 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 30 अप्रैल

नाम वापसी : 2 मई

मतदान : 19 मई

मतगणना : 23 मई

chat bot
आपका साथी