अजित सिंह ने कहा- अगर PM Modi श्रीलंका गए होते तो कहते रावण को मैंने ही मारा

अजित सिंह ने कहा कि झूठा इतना बड़ा है कि अगर पीएम मोदी श्रीलंका गया होता तो कहता कि रावण को तो मैंने ही मारा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 01:08 PM (IST)
अजित सिंह ने कहा- अगर PM Modi श्रीलंका गए होते तो कहते रावण को मैंने ही मारा
अजित सिंह ने कहा- अगर PM Modi श्रीलंका गए होते तो कहते रावण को मैंने ही मारा

बागपत, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर से गठबंधन प्रत्याशी अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। बागपत के बड़ौत में उन्होंने अपने बेटे तथा गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। बागपत इनकी परंपरागत सीट मानी जाती है, लेकिन 2014 में अजित सिंह को यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने हराया था।

बागपत में बड़ौत के वीर स्मारक इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तंज कसे। रालोद के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि ये झूठ नहीं बोलता, बस सच बोलना नहीं जानता। बच्चों को कहते हैं सच बोला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया सच बोलना। अजित सिंह ने कहा कि झूठा इतना बड़ा है कि अगर पीएम मोदी श्रीलंका गया होता तो कहता कि रावण को तो मैंने ही मारा है। उन्होंने कहा कि इतना शातिर आदमी है कि यदि ये श्रीलंका चला जाता तो लौटकर कहता रावण को तो मैंने ही मारा है। उस समय भी कहता कि यह काम कोई नहीं कर सकता, सिर्फ मैंने ही कर के दिखाया है। 

ये भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019: पश्चिम के चुनावी रण में क्यों पिछड़ता जा रहा विपक्ष

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी तीन तलाक को लेकर महिलाओं के बड़े पक्षधर बनते हैं।  रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह ने पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया। छोटे चौधरी के नाम से विख्यात अजित सिंह ने कल बागपत में एक अन्य सभा में कहा कि अब तो नफरत की राजनीति खत्म हो गई है, पुराने रिश्ते कायम हो गए हैं। मोहब्बत की राजनीति शुरू हो चुकी है।

अजित ने युवाओं से कहा कि तुम ही नौजवान हो और ठोकर मारने को तैयार हो, ठोकर ऐसी लगे कि सीधे नागपुर में जाकर पड़े मोदी, फिर कभी इनकी आंख उठाने की हिम्मत न हो। यह देश के नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री थे और हैं। हमें प्रधानमंत्री ऐसा चाहिए जो हमारे मन की बात सुने। यह तो प्रचारक हैं, प्रचारक थे और प्रचारक ही रहेंगे। भाजपा वाले इनका 56 इंच का सीना बताते हैं, लेकिन दिल तो एक भी इंच का नहीं है।अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री दिन में तीन बार सूट बदलते हैं, जिन पर सरकार का 70 करोड़ रुपये का खर्चा होता है।

अजित सिंह ने पीएम मोदी के साथ सीएम योगी को भी घेरा उन्होंने आगे कहा कि मोदी-योगी भी क्या जोड़ी है, मूर्तियां बनवाते हैं, आरती करते हैं और फिर दंगे करवाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पीएम मोदी के पर्सनल लाइफ को लेकर चुनावों के दौरान ऐसी छींटाकशी हुई है। इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की तरफ से भी ऐसे भी बयान आए थे।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

chat bot
आपका साथी