छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रयागराज में सभा करेंगे अजहरुद्दीन व राजीव शुक्ला

Loksabha Election 2019 मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला प्रयागराज व फूलपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:29 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:29 AM (IST)
छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रयागराज में सभा करेंगे अजहरुद्दीन व राजीव शुक्ला
छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रयागराज में सभा करेंगे अजहरुद्दीन व राजीव शुक्ला

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के मतदान के प्रचार अभियान के अंतिम दिन हर पार्टी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को आकर्षित करने में आज पूरा जोर लगा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां कल तीन जिलों में चुनावी सभा कर करीब एक दर्जन लोकसभा क्षेत्र के लोगों तक अपना संदेश दिया तो आज बारी कांग्रेस की है।

लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण की 14 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा। छठे चरण में अवध और पूर्वांचल की लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने जा रही हैं। आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी केअध्यक्ष अखिलेश यादव, सुलतानपुर से भाजपा की मेनका गांधी, इलाहाबाद से मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला प्रयागराज व फूलपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करेंगे। कांग्रेस ने इलाहाबाद से भाजपा के नेता रहे योगेश शुक्ला को मैदान में उतारा है। फूलपुर से कांग्रेस का समर्थन अपना दल (कृष्णा) के पंकज निरंजन को है।

प्रयागराज में इलाहाबाद लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में कन्नौज से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, जया बच्चन और पूनम सिन्हा रोड शो करेंगी। इनका रोड शो दिन में करीब 12 बजे से होगा। इनका रोड शो इलाहाबाद व फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए होगा।

छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही में चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण का मतदान 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इस चरण में 14 लोकसभा क्षेत्र में 177 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन 14 में से 2014 में 13 सीट भाजपा के पास थी। लोकसभा उप चुनाव में भाजपा ने एक सीट गंवा दी थी। इस चरण में 2.53 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 16998 पोलिंग सेंटर व 29076 पोलिंग बूथ में कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी