Madhya Pradesh: जिनको जिताने के लिए दिन-रात एक किया; अब उन्‍हीं को हराकर दिखाना होगा कमाल

Lok Sabha Election 2024 मध्य प्रदेश में पाला बदलने के मामले में कांग्रेस के नेता बीजेपी से आगे रहे हैं। खासकर की हालिया विधानसभा चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दमन थामा है। लेकिन अब इन नेताओं के सामने खुद को साबित करने की चुनौती होगी और अपने-अपने क्षेत्र में कमाल दिखाना होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट... .

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Fri, 29 Mar 2024 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 03:16 PM (IST)
Madhya Pradesh: जिनको जिताने के लिए दिन-रात एक किया; अब उन्‍हीं को हराकर दिखाना होगा कमाल
Lok Sabha Election: मप्र में हाल ही में कई बड़े नेताओं ने पार्टी अदला-बदली की है।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। महासमर का महाशंखनाद हो चुका है। इस दौरान कई नेता पार्टियां बदल रहे हैं। मध्‍यप्रदेश की बात करें तो यहां कांग्रेस से बड़े नेताओं के भाजपा में आने की बयार साी चल रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन कांग्रेस के किसी बड़े नेता की भाजपा में शामिल होने की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं।

भाजपाई होने के बाद पार्टी ने भले ही इन्हें कोई लक्ष्य नहीं दिया है, लेकिन अपने बेहतर भविष्य के लिए उनके सामने बड़ा काम लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अच्छा मतदान करवाने का तो रहेगा ही।

अब हराने के लिए करेंगे काम

दलबदल करने वाले यही नेता पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे, अब हराने के लिए करेंगे। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को तो भाजपा ने स्टार प्रचारक भी बना दिया है।

उनके अलावा पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर के कांग्रेस नेता पंकज संघवी, कई पूर्व विधायक और कांग्रेस संगठन में काम कर चुके पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। जितने भी पूर्व विधायक कांग्रेस से भाजपा में आए हैं, उनका क्षेत्रीय और जातिगत वोट बैंक भी रहा है।

होगी असल परीक्षा

विधानसभा चुनाव तक सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भी रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं को भाजपा में अच्छी जगह बनाने के लिए अपने परंपरागत मतदाताओं को भाजपा की तरफ मोड़ने की चुनौती है। लोकसभा चुनाव के विधानसभावार परिणामों में भी इसकी झलक देखने को मिल सकती है कि जिस क्षेत्र में वह सक्रिय रहे हैं वहां के परिणाम भाजपा के कितने अनुकूल रहते हैं।

चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

दलबदल करने वाले कांग्रेसी नेता

सुरेश पचौरी- पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी - धार से पूर्व सांसद रामलखन सिंह - भिंड से पूर्व सांसद संजय शुक्ला - इंदौर से पूर्व विधायक विशाल पटेल - पिपरिया से पूर्व विधायक अर्जन पलिया - पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार - पूर्व विधायक गंभीर सिंह - चौरई (छिंदवाड़ा) से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे - पूर्व विधायक राकेश मावई - मुरैना से पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी- गुनौर से पूर्व विधायक कमलापत आर्य - भांडेर से पूर्व विधायक शशांक भार्गव - विदिशा से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी - पाटन से पूर्व विधायक, अजय यादव - खरगापुर के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह - नागौद (सतना) से पूर्व विधायक (विधानसभा चुनाव के पहले बसपा में गए फिर भाजपा में आए) जगत बहादुर सिंह (अन्नू)- जबलपुर के महापौर अतुल शर्मा- एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सांसद बनने की चाह में लड़ा चुनाव; जमानत जब्‍त करा बैठे; अकेले हरियाणा में इतने मुंगेरीलाल

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सियासत में अजब-गजब नजारे; कहीं टिकट कटने पर भी 'संतोष' तो कहीं नाम का एलान होने के बाद कर दी बेवफाई

chat bot
आपका साथी