Lok Sabha Election 2019: पीएम के खिलाफ टिप्पणी पर सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस

Lok Sabha Election 2019 चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 11:32 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: पीएम के खिलाफ टिप्पणी पर सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस
Lok Sabha Election 2019: पीएम के खिलाफ टिप्पणी पर सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली, प्रेट्र। Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुजरात के एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने सिद्धू के भाषण का कुछ अंश भी पेश किया है।

इसमें वह 17 अप्रैल की अहमदाबाद की जनसभा में प्रधानमंत्री को 'चोर' बता रहे हैं। आयोग ने सिद्धू को याद दिलाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर सकते। मंगलवार को जारी नोटिस में सिद्धू को स्पष्टीकरण के लिए दो मई तक का समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले ही महीने सिद्धू को विवादास्पद बयान देने और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

chat bot
आपका साथी