Lok Sabha Election 2019 : स्ट्रांग रूम पहुंचे झामुमो प्रत्‍याशी चंपई सोरेन, बताई ये वजह

Lok Sabha Election 2019. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन शुक्रवार की दोपहर अचानक स्ट्रांग रूम पहुंचे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 02:18 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 : स्ट्रांग रूम पहुंचे झामुमो प्रत्‍याशी चंपई सोरेन, बताई ये वजह
Lok Sabha Election 2019 : स्ट्रांग रूम पहुंचे झामुमो प्रत्‍याशी चंपई सोरेन, बताई ये वजह
जमशेदपुर, जेएनएन। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि स्ट्रांग रूम में डीसी समेत प्रशासन के सारे अधिकारी घुसे हैं। 

करीब छह-सात गाड़ियों के अचानक स्ट्रांग रूम में घुसने की सूचना से उनके कान खड़े हो गए। वे आनन-फानन में यहां पहुंचे। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में जैसे ही अंदर जा रहे थे, उधर से उपायुक्त बाहर निकल रहे थे। चंपई के मुताबिक उपायुक्त ने बताया कि काउंटिंग के लिए कमरों को तैयार करने गए थे। चंपई का कहना था कि स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने से पहले प्रत्याशियों को भी सूचना देनी चाहिए। इसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। फिर एक बार बैठ कर बात करेंगे। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत महागठबंधन के लगभग सभी सहयोगी दल के नेता स्ट्रांग रूम पहुंच गए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी