Lok Sabha Election 2019 : चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें : सनी देओल

फिल्म अभिनेता सन्नी देओल ने कहा कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। वह शनिवार रात भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वह यहां रोड शो करने पहुंचे थे।

By Edited By: Publish:Sat, 04 May 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 09:50 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019 : चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें : सनी देओल
Lok Sabha Election 2019 : चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें : सनी देओल
प्रयागराज : सिने अभिनेता से बीजेपी नेता बने सनी देओल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता हूं। इसलिए चाहता हूं कि वह फिर पीएम बनें। शनिवार रात बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे सन्नी देओल का इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने स्वागत किया। वहां से कार से सिविल लाइंस आए और सुभाष चौराहे से रोड शो किया।

रोड शो में उमड़ी भीड़
हजारों की संख्या में शहरी स्टार अभिनेता को देखने के लिए रोड शो के रास्ते पर डटे रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सनी देओल को जनपद की दोनों सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करना था। शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे से रोड शो शुरू होकर पुराने शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए खुल्दाबाद में जाकर खत्म हुआ।

एक झलक पाने को लोग रहे बेकरार
रोड शो के शुरू होने के पहले ही हजारों की तादाद में लोग चहेते अभिनेता को देखने के लिए सड़कों पर जुट गए। लेकिन साढ़े पांच बजे के बाद जब फिल्म अभिनेता नहीं आए तो काफी संख्या में लोग निराश होकर लौट गए। सन्नी देओल के आगमन पर संशय होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग डटे रहे। आखिरकार रात लगभग साढ़े आठ बजे सनी देओल बम्हरौली एयरपोर्ट आए। वहां से सिविल लाइंस पहुंचे। सुभाष चौराहे से उनका रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान वह हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के साथ भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं ताकि, नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनें।

सनी का डॉयलाग भी चला
इस दौरान भीड़ सनी-सनी और उनके फिल्मी चरित्रों का नाम लेकर नारे लगाती रही और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते रहे। उनके साथ वाहन में भाजपा से इलाहाबाद संसदीय सीट की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर सीट से प्रत्याशी केशरी देवी पटेल मौजूद रहीं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी