लाेकसभा चुनाव: बिहार में 18 मार्च से नामांकन आरंभ, जानिए महत्‍वपूर्ण तिथियां

आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने सभी चरणों के लिए नामांकन से मतदान तक तिथियां घोषित कर दी हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 11:27 PM (IST)
लाेकसभा चुनाव: बिहार में 18 मार्च से नामांकन आरंभ, जानिए महत्‍वपूर्ण तिथियां
लाेकसभा चुनाव: बिहार में 18 मार्च से नामांकन आरंभ, जानिए महत्‍वपूर्ण तिथियां

पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार की 40 संसदीय सीटों पर सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन 18 मार्च से शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आखिरी यानि सातवें चरण के लिए नामांकन 22 अप्रैल को होगा।

फेज-1  :

औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

नामांकन : 18 मार्च

नामांकन की अंतिम तिथि : 25 मार्च

स्क्रूटनी  : 26 मार्च

नाम वापसी : 28 मार्च

मतदान :  11 अप्रैल

फेज-2 :

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

नामांकन: 19 मार्च

नामांकन की अंतिम तिथि : 26 मार्च

स्क्रूटनी  : 27 मार्च

नाम वापसी : 29 मार्च

मतदान :  18 अप्रैल

फेज-3 :

झंझारपुर सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगडिय़ा

नामांकन : 28 मार्च

नामांकन की अंतिम तिथि : 04 अप्रैल

स्क्रूटनी :  05 अप्रैल

नाम वापसी :  08 अप्रैल

मतदान :  23 अप्रैल

फेज-4  :

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर

नामांकन : 02 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 09 अप्रैल

स्क्रूटनी  :  10 अप्रैल

नाम वापसी :  12 अप्रैल

मतदान :  29 अप्रैल

फेज-5 : 

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर

नामांकन : 10 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल

स्क्रूटनी  :  20 अप्रैल

नाम वापसी : 22 अप्रैल

मतदान :   06 मई

फेज-6 :

वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज

नामांकन : 16 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल

स्क्रूटनी  :  24 अप्रैल

नाम वापसी : 26 अप्रैल

मतदान :  12 मई

फेज-7 :

नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

नामांकन : 22 अप्रैल

नामांकन की अंतिम तिथि : 29 अप्रैल

स्क्रूटनी  :  30 अप्रैल

नाम वापसी : 02 मई

मतदान :  19 मई

chat bot
आपका साथी