पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी 70 वर्ष की उम्र में पहली बार करेंगे मतदान

18 साल की उम्र में पिता के साथ वह जब अपना पहला वोट डालने गए थे तो स्थानीय गुंडों ने उन्हें यह कहते हुए भगा दिया था कि उनका वोट डाल दिया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 07:16 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी 70 वर्ष की उम्र में पहली बार करेंगे मतदान
पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी 70 वर्ष की उम्र में पहली बार करेंगे मतदान
जासं, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनके लिए आगामी चुनाव न सिर्फ प्रत्याशी के तौर पर बल्कि मतदाता के तौर पर भी पहला है। बारासात लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार 70 वर्षीय डॉक्टर मृणाल कांति देबनाथ पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

देबनाथ 1974 के बाद से ज्यादातर समय अमेरिका, यूरोप और कैरेबियाई द्वीप में बिताया। करीब दस साल पहले ही लौटे हैं। उनका कहना है कि 18 साल की उम्र में पिता के साथ वह जब अपना पहला वोट डालने गए थे, तो स्थानीय गुंडों ने उन्हें यह कहते हुए भगा दिया था कि उनका वोट डाल दिया गया है। वह निराश होकर लौट गए। वापस लौटने के बाद भी कड़वा अनुभव देखते हुए वोट नहीं डाला।

हालांकि विपक्षी उनके इस तर्क से सहमत नहीं हैं। डॉक्टर देबनाथ पूर्वी पाकिस्तान के खुलना जिले में पैदा हुए थे। 1964 में उनका परिवार उत्तर 24 परगना में आकर बसा। पढ़ाई के लिए बस क्लीनर तक बने। फिर एमबीबीएस कर उच्च शिक्षा के लिए विदेश चले गए।

chat bot
आपका साथी