Election 2019: गहलोत,पायलट बोले- रिजु झुंनझुनवाला की जमानत हम देतें है वे पांच साल लोगों के बीच रहेंगे

Riju Jhunjhunwala अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंनझुनवाला ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 01:11 PM (IST)
Election 2019: गहलोत,पायलट बोले- रिजु झुंनझुनवाला की जमानत हम देतें है वे पांच साल लोगों के बीच रहेंगे
Election 2019: गहलोत,पायलट बोले- रिजु झुंनझुनवाला की जमानत हम देतें है वे पांच साल लोगों के बीच रहेंगे

जयपुर, जागरण संवाददाता। अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंनझुनवाला ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता रिजु झुंनझुनवाला की जमानत देते हैं कि वे पांच साल लोगों के बीच रहेंगे।

उन्होंने कहा हमने इनके चुनाव जीतने की गारंटी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दी है। गहलोत और पायलट ने कहा कि रिजु झुंनझुनवाला के चुनाव जीतने से अजमेर में नये उधोग लगाए जाएंगे,युवाओं को रोजगार मिलेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहमति से रिजु झुंनझुनवाला को टिकट दिया गया है । गहलोत ने कहा कि रिजु झुंनझुनवाला खुद युवा है,बड़े औधोगिक घराने से जुड़े हुए है,इसलिए वे यहां खुद भी उधोग लगाएंगे और अपने मित्रों के माध्यम से भी यहां उधोग-धंधे लगाने का काम करेंगे,जिससे अजमेर के युवाओं को लाभ होगा ।

उन्होंने कहा कि झुंनझुनवाला के जीतने से अजमेर में सरकारी और गैर सरकारी बड़ी-बड़ी योजनाएं आएगी इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की योजनाएं गिनाने के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर राज्य की उपेक्षा के आरोप लगाए ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी संबोधित किया । वहीं रिजु झुंझुनवाला ने अजमेर के विकास में पूरा सहयोग देने का वादा करते हुए कहा कि वे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान देंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिजु झुंनझुनवाला के पिता रवि झुंनझुनवाला,सास राजस्थान की पूर्व मंत्री बीना काक और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी