UP Lok Sabha Election: भाजपा की राह को आसान बना सकता श्रीकला फैक्टर, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर हंसकर बोलीं ये बात
UP Lok Sabha Election बसपा प्रत्याशी के रूप में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह चुनाव मैदान से तो हट चुकी हैं लेकिन जिले की सियासत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उनकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुई। यह चर्चा का विषय बनी हुई है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। जौनपुर लोकसभा सीट पर जब बसपा की ओर से श्रीकला सिंह चुनावी मैदान में उतरीं तो भाजपा के पदाधिकारियों के माथे पर पसीने छूट गए। पत्नी के बहाने चुनाव में जोर आजमाइश करने उतरे पूर्व सांसद धनंजय सिंह भाजपा की राह में अवरोध बनकर उभरे थे, हालांकि अब भाजपा को समर्थन देने के बाद बदले हालात में केवल जौनपुर ही नहीं बल्कि आसपास की सीटों पर भाजपा के लिए लड़ाई पहले से थोड़ी आसान हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य में क्षत्रिय मतों में बिखराव बड़ी बाधा बन सकती थी, हालांकि धनंजय सिंह के भाजपा सरकार की तारीफ करने व पार्टी को समर्थन देने के कदम से जहां भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह की राह आसान हो गई है। इससे मछलीशहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज को भी बड़ी राहत मिलेगी।राजनीतिक जानकार बताते हैं कि श्रीकला अगर बसपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहतीं तो इसका असर जौनपुर के साथ ही आसपास के अन्य सीटों पर हो सकता था। जौनपुर लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण बता रहे हैं कि यहां इस बार यहां कांटे की टक्कर होगी।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस मंडल में 70 पुलिसकर्मियों पर एक साथ हुई कार्रवाई, वजह जानकर आप भी कहेंगे- सही हुआसमाजवादी पार्टी ने जहां बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारकर डेढ़ लाख से अधिक मौर्य मतदाताओं की साधने की कोशिश की है, वहीं बसपा ने श्रीकला सिंह का टिकट काटकर अपने सिटिंग सांसद श्याम सिंह यादव को एक बार फिर मैदान में उतारा है। इससे ढाई लाख के करीब यादव मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई है।
बदली परिस्थितियों में अब सपा यहां मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटी है। अनुमान के मुताबिक यहां अनुसूचित जाति व यादव मतदाताओं की संख्या ढाई लाख के आसपास तो मौर्य मतदाताओं की तादाद भी डेढ़ लाख के आसपास है। अल्पसंख्यक व क्षत्रिय मतदाताओं की भी संख्या डेढ़-डेढ़ लाख के करीब तो ब्राह्मण मतदाता भी एक लाख साठ-सत्तर हजार हैं। अब देखना होगा कि कौन किसके वोट बैंक में कितनी सेंध लगा पाता है।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना आगरा, आसमान से बरस रही आग, जानिए आज यूपी के मौसम का हालजौनपुर की राजनीति पर शाह से की चर्चाबसपा प्रत्याशी के रूप में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह चुनाव मैदान से तो हट चुकी हैं, लेकिन जिले की सियासत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उनकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुई।
इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनकी केंद्रीय गृह मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात हुई है। इस दौरान जौनपुर की राजनीति के संबंध में भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।भाजपा में शामिल होने के संबंध में उन्होंने हंसते हुए कहा कि जो भी अपडेट होगा उससे अवगत करा दूंगी। बताते चलें कि अभी एक दिन पहले बुधवार को ही इनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने गृह क्षेत्र में बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी में भाजपा के समर्थन का एलान किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।