AIADMK ने जारी किया घोषणापत्र, अम्मा राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल को किया शामिल

एआइएडीएमके ने घोषणापत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल को शामिल करने का वादा किया। यह भी बताया कि इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री स्‍व. जयललिता के नाम पर रखा जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 02:02 PM (IST)
AIADMK ने जारी किया घोषणापत्र, अम्मा राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल को किया शामिल
AIADMK ने जारी किया घोषणापत्र, अम्मा राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल को किया शामिल

चेन्नई (पीटीआइ)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआइएडीएमके) ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी करते हुए उसमें राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल को शामिल करने का वादा किया। पार्टी ने यह भी बताया कि इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री स्‍व. जयललिता के नाम पर रखा जाएगा। एआइएडीएमके संयोजक और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आम चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी अम्मा राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन पहल (एएनपीईआई) को उत्साह से लागू करेगी।

उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में एआइएडीएमके सरकार की ओर से पहले से मिले अनुभव के आधार पर गरीबों और वंचितों (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों, निराश्रित महिलाओं, बिना आय वाली विधवाओं, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों, ग्रामीण और शहरी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों) की आबादी को प्रति माह 1,500 रुपये सीधे उनके खाते में भेजने में मुश्किल नहीं होगी।

बता दें कि जयललिता के समर्थक उन्हें 'अम्मा' (मां) के नाम से बुलाते हैं और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पहले से ही ब्रांड अम्मा पहल के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर चुकी है, जिसमें लोकप्रिय अम्मा सब्सिडी कैंटीन भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी