Jharkhand Assembly Election 2019: आज आएगी चुनाव आयोग की टीम, दो दिनों तक मैराथन बैठक

Jharkhand Assembly Election 2019 चुनाव आयोग की टीम मुख्य सचिव गृह सचिव सीईओ आयुक्तों डीसी एसपी के अलावा राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:24 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: आज आएगी चुनाव आयोग की टीम, दो दिनों तक मैराथन बैठक
Jharkhand Assembly Election 2019: आज आएगी चुनाव आयोग की टीम, दो दिनों तक मैराथन बैठक

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को रांची आएगी। इनमें उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, संदीप सक्सेना, चंद्रभूषण कुमार तथा आयोग के अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। टीम दो दिनों तक रेडिसन ब्लू में चुनाव तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक करेगी। आयोग की टीम गुरुवार को साढ़े बारह बजे रांची पहुंचेगी। टीम शाम तीन बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेगी। इसके लिए सभी दलों का अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया गया है।

शाम साढ़े चार बजे से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे तथा राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के साथ बैठक होगी। अगले दिन शुक्रवार को सुबह दस बजे से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा आइजी के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी। शाम तीन बजे से आयकर विभाग, वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, रेलवे, बैंकों आदि के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े पांच बजे से मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा डीजीपी के साथ बैठक होगी। 

25 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा

विधानसभा चुनाव की घोषणा 25 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों तक बैठक के बाद अपना फीडबैक आयोग को देगा, जिसके बाद चुनाव की घोषणा होगी। 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है। इसके बाद झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी