Jharkhand Assembly Election 2019: 25 फीसद मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग से निगरानी

Jharkhand Assembly Election 2019 प्रेजाइडिंग ऑफिसर पोलिंग ऑफिसर पोलिंग एजेंट अथवा सुरक्षा कर्मी या अन्य किसी व्यक्ति को पोलिंग कंपार्टमेंट के पास नहीं जाना है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:27 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: 25 फीसद मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग से निगरानी
Jharkhand Assembly Election 2019: 25 फीसद मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग से निगरानी

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा चुनाव में न्यूनतम 25 फीसद मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग से सीधी निगरानी होगी। वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए रांची के धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अलावा सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।  मंत्रिमंडल एवं निर्वाचन विभाग के उपसचिव शब्बीर अहमद ने मंगलवार को वेबकास्टिंग के जिला नोडल पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि जिलों के कंट्रोल रूम में एक नोडल पदाधिकारी सहित तकनीकी सहायक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट से युक्त एक-एक पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त होंगे। उन्होंने मतदान के दो दिन पूर्व वेब कास्टिंग वाले मतदान केंद्रों से होनेवाली लाइव स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग कर लेने का निर्देश दिया ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का बाधा न आए। यह भी बताया कि किसी मतदाता के साथ प्रेजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर, पोलिंग एजेंट अथवा सुरक्षा कर्मी या अन्य किसी व्यक्ति को पोलिंग कंपार्टमेंट के पास नहीं जाना है। वेबकास्टिंग में यदि कोई गलत गतिविधि प्रदर्शित होती है तो पदाधिकारी एवं चुनाव कर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी साल संपन्न लोकसभा चुनाव में दस फीसद मतदान केंद्रों में ही निगरानी की यह सुविधा बहाल की गई थी।

chat bot
आपका साथी