16 मेगावाट कम मिली बिजली, कई घंटे कटौती

तेनुघाट की बिजली इकाई में उत्पादन बाधित होने से शहर को तक

By Edited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 03:42 PM (IST)
16 मेगावाट कम मिली बिजली, कई घंटे कटौती
16 मेगावाट कम मिली बिजली, कई घंटे कटौती
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : तेनुघाट की बिजली इकाई में उत्पादन बाधित होने से शहर को तकरीबन 63 मेगावाट बिजली के एवज में 47 मेगावाट से ही काम चलाना पड़ रहा है। इस वजह से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड शहर में खूब बिजली कटौती कर रहा है। गुरुवार को शहर में सुबह से लेकर शाम तक गैर कंपनी इलाके में पांच घंटे की बिजली कटौती हुई। जुगसलाई, छोटा गोविंदपुर और करनडीह पावर सब स्टेशन को आम तौर से रोज 45 मेगावाट बिजली मिलती है। लेकिन, बुधवार से महज 35 मेगावाट बिजली मिली। इसी तरह, पारडीह के कालीमंदिर क्षेत्र को सामान्य तौर से 18 मेगावाट बिजली मिलती है। बुधवार से इस इलाके को 10 मेगावाट बिजली मिल रही है। गोलमुरी ग्रिड से बिजली कम मिलने की वजह से छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर, करनडीह, जुगसलाई, मानगो आदि इलाके में सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक घंटे की बिजली कटौती हुई। शाम को छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर, करनडीह, जुगसलाई और मानगो में कालीमंदिर फीडर इलाके में तकरीबन सात बजे से बिजली कटौती शुरू हुई तो रात में नौ बजे तक चली। बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। --------------------- डिमना रोड पर यूं आई-गई बिजली मानगो में डिमना रोड इलाके में दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। यहां सुबह 1.55 से 2.15 बजे तक रात को 20 मिनट बिजली गायब रही। सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक आधे घंटे बिजली गुल रही। 10.25 से 10.45 बजे तक 20 मिनट फिर बिजली गायब रही। दोपहर में 12.05 से 12.45 बजे तक 40 मिनट तक बिजली गायब रही। फिर 3.40 बजे से 4.10 बजे तक आधे घंटे बिजली नहीं हुई। दोपहर एक बजे पांच मिनट और शाम साढ़े छह बजे 10 मिनट की कटौती रही। -------------- बिजली कटौती से जलापूर्ति बाधित मानगो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को कम बिजली मिल रही है। इस वजह से जलापूर्ति योजना की छह टंकियां नहीं भर पा रही हैं। टंकियां नहीं भर पाने से मानगो में जलापूर्ति बाधित है। सुबह को थोड़ी बहुत जलापूर्ति हो रही है। जबकि, शाम की जलापूर्ति ठप चल रही है।
chat bot
आपका साथी