Haryana Election 2019: दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली से सटी इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

जननायक जनता पार्टी (jjp) ने सोनीपत की राई खरखौदा गन्नौर और बरोदा विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 02:24 PM (IST)
Haryana Election 2019: दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली से सटी इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
Haryana Election 2019: दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली से सटी इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

फरीदाबाद/ सोनीपत/ रेवाड़ी, जेएनएन। हरियाणा विधानसभा चुनाव (haryana assembly election 2019) के लिए जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) ने बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में दिल्ली से सटी नौ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है।

जननायक जनता पार्टी (jjp) ने सोनीपत की राई, खरखौदा, गन्नौर और बरोदा विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। जबकि फरीदाबाद की तिगांव और बल्लभगढ़ सीट के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। वहीं रेवाड़ी और होडल से प्रत्याशी के नाम तय कर दिए हैं।

ये है उम्मीदवारों की सूची 

गन्नौर- रणधीर मलिक राई- अजीत अंतिल खरखौदा- पवन खरखौदा बरोदा- भूपेंद्र मलिक रेवाड़ी- मलखान सिंह होडल- सतवीर तंवर बड़खल- इस्लामुद्दीन बल्लभगढ़- सुरेश वर्मा तिगांव- प्रदीप चौधरी

जानकारी के अनुसार, जेजेपी हरियाणा में अब कुल 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है। जेजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 13 सितंबर को जारी की थी। जिसमें सात उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 29 सितंबर को पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की। जिसमें 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे।

बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख पांच अक्टूबर है। जबकि प्रत्याशी सात अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रदेश में वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

chat bot
आपका साथी