लोकसभा चुनाव : इनेलो ने छह सीटों के लिए प्रत्‍याशी किए घोषित, सिरसा से रोड़ी फिर मैदान में

इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की छह सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी। सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी को एक बार फिर से सिरसा से मैदान में उतारा गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 02:17 PM (IST)
लोकसभा चुनाव : इनेलो ने छह सीटों के लिए प्रत्‍याशी किए घोषित, सिरसा से रोड़ी फिर मैदान में
लोकसभा चुनाव : इनेलो ने छह सीटों के लिए प्रत्‍याशी किए घोषित, सिरसा से रोड़ी फिर मैदान में

चंडीगढ़, जेएनएन। कई दलों से गठबंधन करने में विफल रहने के बाद बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की छह सीटों के लिए अपने प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर दिए। पार्टी ने सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी को फिर सिरसा से मैदान में उतारा है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. अशोक अरोड़ा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनेलो प्रत्‍याशियों के नाम घोषित किए। इस मौके पर इनेलो के कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद थे। इनेलो ने लोकसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों का ऐलान किया। राज्‍य की अन्‍य चार अन्‍य सीटों के लिए भी जल्‍द प्रत्‍याशियों की घोषणा की जा सकती है।

इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के बाद उम्मीदवार तय किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की चार अन्‍य सीटों के लिए पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से चर्चा करने के बाद शुक्रवार को प्रत्‍याशियाें के नाम घोषित किए जाएंगे।

इनेलो के उम्मीदवार

हिसार  --  सुरेश कोथ।

सिरसा --  चरणजीत सिंह रोड़ी।

करनाल  ---  धर्मबीर पाढा।

सोनीपत  ---   सुरेंद्र छिक्कारा।

अंबाला --  रामपाल बाल्मीकि।

फरीदाबाद -- महेंद्र सिंह चौहान।

 

chat bot
आपका साथी