मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे

रावत एक नवम्बर को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 11:30 PM (IST)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रावत एक नवम्बर को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

वे इसके बाद वे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेल्वे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

रावत शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह , वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे।

chat bot
आपका साथी